Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एलान किया कि छात्रों के लिए बस सेवा फ्री होगी. साथ ही दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट मिलेगी
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई है. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी ने फिर से बड़ा एलान कर दिया है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एलान किया कि छात्रों के लिए बस सेवा फ्री होगी. साथ ही दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट मिलेगी.
दोबारा सत्ता में आने के बाद होगा लागू
छात्रों के लिए फ्री बस सेवा और मेट्रो में 50 फीसदी की छूट का एलान शुक्रवार को किया गया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस वादे का एलान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा AAP यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफर मुफ्त करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली मेट्रो में उनकी ओर से छात्रों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने को लेकर शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा गया है. बता दें कि नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर मेट्रो के किराए में छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट देने का खर्च मिलकर वहन करे.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के छात्र अपने स्कूल और कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो की सहायता लेते हैं. ऐसे में छात्रों को छूट देने का प्रस्ताव रखा. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं. ऐसें में उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस प्रस्ताव से केंद्र सरकार सहमत होगी.
यह भी पढ़ें: अफजल गुरु और NGO… स्कूलों को धमकी देने मामले में पुलिस का खुलासा, AAP को देनी पड़ी सफाई
कई तरह की योजनाओं का किया एलान
बता दें कि इससे पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कई तरह की योजनाओं का एलान कर दिया है. इसमें फ्री शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस सेवा, संजीवनी योजना और फ्री बिजली जैसी कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं.
- दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा
- दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस सेवा
- महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और ज्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये
- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज
- दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली
- दिल्ली में फ्री शिक्षा रहेगी जारी
- दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज
- 24 घंटे पानी और 20 हजार लीटर फ्री पानी. पानी के गलत बिल माफ करने के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’
यह भी पढ़ें: 24 फीसदी वोट; कई सीटों पर सीधा असर, जानें क्यों पूर्वांचलियों को लेकर AAP-BJP में ठनी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram