Delhi Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे, शीतलहर और बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है.
Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम इन दिनों कई रंग बदल रहा है. कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बारिश और शीतलहर के साथ ही कोहरा ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने आज यानी 17 जनवरी के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही दिल्ली यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है.
ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित
यहां बता दें कि दिल्ली में 17 जनवरी को सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते दिल्ली आ रही कई ट्रेनें प्रभावित हैं. कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स भी प्रभावित हो रही हैं. लगातार बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने आज के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
क्या है पंजाब और हरियाणा का हाल?
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. गुरुवार को दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, जिसके चलते आज ठंड बढ़ गई है. आज सुबह से ही पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही अनुमान लगाया गया कि शुक्रवार और शनिवार को कोहरा छाया रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है.
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी
कश्मीर और शिमला समेत कई पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को फिर से बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते शिमला में तापमान 1.6 सेंटीमीटर स्नोफॉल दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में 22 और 23 जनवरी को फिर हल्की से मध्यम बर्फबारी का अनुमान है. श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मैदानी और निचले इलाकों में गुरुवार को शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: बारिश ने दिल्ली NCR के लोगों की बढ़ाई आफत, कई ट्रेनें हुईं रद्द तो फ्लाइट्स भी चल रही हैं देरी से