Saif Ali Khan Attacked: हमलावर ने नौकरानी को अपने कब्जे में ले रखा था. नौकरानी ने जब आरोपी से पूछा कि क्या चाहिए, तो आरोपी ने अंग्रेजी में कहा 1 crore.
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों ने पुलिस FIR के हवाले से बताया कि हमलावर ने घर में घुसकर मौजूद नौकरानी को अपने कब्जे में ले रखा था. साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी के पास हेक्सा ब्लेड भी था. नौकरानी ने जब आरोपी से पूछा कि क्या चाहिए, तो आरोपी ने अंग्रेजी में कहा 1 crore.
बाथरूम में देखा गया था हमलावर
सूत्रों ने पुलिस FIR के हवाले से बताया गुरुवार को बताया कि इसी दौरान एक और नौकरानी कमरे में आ गई. इस बीच सैफ अली खान के घर में चीख पुकार मच गई. अन्य नौकरानी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने हेक्सा ब्लेड से डराने की भी कोशिश की. इसी दौरान सैफ अली खान कमरे में दाखिल हुए और आरोपी को काबू करने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी ने हेक्सा ब्लेड से सैफ अली खान पर हमला कर दिया.
This mighty powerful highly intelligent spy evaded security at the Main Gate of Saif Ali Khan's building & entered Saif's house at 10th floor.
— Incognito (@Incognito_qfs) January 16, 2025
He stabbed Saif Ali Khan 6 times, again evaded security and escaped.
Believe it if you want. pic.twitter.com/ySMN74DZ8f
FIR में बताया गया है कि सैफ अली खान के घर के अंदर मौजूद काम करने वाली मेड ने सबसे पहले आरोपी को बाथरूम में देखा. इस दौरान उसने सोचा कि करीना कपूर बाहर से घर आ गई हैं, लेकिन परछाई में कोई व्यक्ति टोपी पहना दिख रहा था. इस दौरान मेड को शक हुआ और उसने चिल्लाया. इस पर आरोपी ने उसे पकड़ लिया. FIR के मुताबिक घर में वारदात के समय घर में तीन महिला काम करने मेड के अलावा 3 पुरुष नौकर भी थे. सैफ अली खान पर हमला होने के बाद वह जैसे ही उठे, तब आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश करने लगा.
यह भी पढ़ें: ‘सैफ अली खान’ पर चाकू से हमला, हॉस्पिटल में कराया भर्ती; घर में घुसकर शख्स ने बोला धावा
आरोपी की तस्वीर भी आई सामने
बता दें कि आरोपी की तस्वीर भी सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध शख्स रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा. मुंबई पुलिस के मुताबिक यह पूरी वारदात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई. घायल अवस्था में ही सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
इस हमले में सैफ अली खान को हाथ, गले और पीठ समेत कुल 6 जगह चोट लगी थी. लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में हमले के दौरान चाकू का टुकड़ा फंस गया था. सर्जरी करके चाकू के टुकड़े को निकाला गया है. बाएं हाथ पर और गर्दन पर भी गहरी चोटों की डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कर दी है. अब सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack : Jr NTR और पूजा भट्ट ने उठाए सवाल, कहा- इतना असुरक्षित…
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram