Mahakumbh 2025: DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा संभावित है.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है. इसे लेकर दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में इतने श्रद्धालुओं के आने के अनुमान को लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा संभव
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के बाद मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण किया और तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ICCC सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की.
पिछले तीन दिनों में लगभग 6 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में…पुण्य के भागीदार बने हैं… pic.twitter.com/mgREaHveXs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2025
बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो पर्वों पर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी रही हैं, लेकिन इन्हें और फाइन करना होगा. उन्होंने जानकारी दी कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा और उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक भी संभव है. उन्होंने निर्देश दिया कि इन संभावित हाई प्रोफाइल विजिट के लिए तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं और सभी सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें.
उन्होंने कहा कि पूरे 144 सालों बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. ऐसे में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति प्रशासन के लिए मौनी अमावस्या से पहले ड्रेस रिहर्सल का अवसर था. रेलवे को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर साइनेजेज (पहचानसूचक) को और बेहतर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: नए युग की शुरुआत! Mahakumbh की हवाई सुरक्षा बनी मिसाल; हवा में ही मार गिराए 9 ड्रोन
ट्रेनों का रनिंग स्टेटस दिखाने पर दिया जोर
डिजिटल स्क्रीन पर ट्रेन और स्टेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने पर भी जोर दिया. इस मौके पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा की शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस दिखाना चाहिए और किसी भी स्थिति में ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने से बचना चाहिए.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी श्रद्धालु से फोन न लगने की शिकायत किसी भी सूरत में नहीं आनी चाहिए. परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए. उन्होंने PWD विभाग को निर्देश दिया कि सभी पांटून पुलों पर अंत तक लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई जाए.
उन्होंने संगम नोज पर टॉयलेट्स और यूरिनल्स की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया. इसके लिए डेढ़ लाख टॉयलेट्स लगाने की व्यवस्था करने को कहा है. खोया पाया केंद्रों को पर भी 5 से 10 मिनट के अंतराल में ही अनाउंसमेंट करने को कहा है. पैनिक स्थिति से बचने के निर्देश दिया है. वहीं, महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि दूसरे अमृत स्नान पर अखाड़ा क्षेत्र में 3 नए जोन बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh का पहला अमृत स्नान, 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; हेलिकॉप्टर से बरसे फूल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram