latest Blouse Design: कहते हैं साड़ी में लड़कियों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हम यहां कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
16 January, 2025
latest Blouse Design: जब भी साड़ी पहनने की बात आती है तो लड़कियों के दिमाग में एक ही चीज घूमने लगती है कि ब्लाउज का डिजाइन कैसा होना चाहिए? साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ब्लाउज का डिजाइन जरा हटके होना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी इस शादी सीजन साड़ी पहनना चाहती हैं तो ब्लाउज सिलवाने से पहले एक बार इन ट्रेंडी डिजाइन पर नजर जरूर डालें. ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी लुक में जान डाल देंगे.
नॉट पैटर्न
आजकल नॉट पैटर्न वाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहे हैं. सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी अच्छा लगता है. स्लीव्स के लिए आप पफ डिजाइन भी बनवा सकती हैं.
कट वर्क डिजाइन
अगर आप उन लोगों में से हैं जो बैकलेस ब्लाउज पहनने पर असहज महसूस करती हैं तो कट वर्क ब्लाउज आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा. इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से और फैंसी बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः देवर की शादी में पहने Shilpa Shetty जैसे साड़ी और लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश
जरा हटके डिजाइन
आप ब्लाउज में मैचिंग कपड़े से डिटेलिंग करवा सकती हैं. ये देखने में काफी अलग और स्टाइलिश लगता है. ये आपकी महंगी साड़ियों के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के ब्लाउज आपकी हैवी साड़ियों को अलग लुक दे सकते हैं.
ट्रेंडी बैकलेस डिजाइन
साड़ी में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बैकलेस ब्लाउज का चुनाव करें. इस तरह के डिजाइन इन दिनों लड़कियों के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं. इन्हें आप डोरी के साथ और सुंदर लुक दे सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज कॉटन साड़ियों के साथ ही बहुत अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः 49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरत दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम