Delhi Election 2025 : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली वासियों को आकर्षित करने के लिए 3 चुनावी गारंटी दी हैं.
Delhi Election 2025 : विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का एलान कर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी चुनाव में जान फूंकने के लिए तीन नई योजनाओं का एलान किया है. कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को चुनाव में जीतने के बाद 500 रुपये में सिलेंडर, मुफ्त राशन और 300 मुफ्त बिजली यूनिट देने का वादा किया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने मिलकर चुनावी गारंटी कार्ड रिलीज किया है.
इससे पहले भी कांग्रेस ने दी 2 गारंटी
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह अपने केंद्र शासित राज्य में पांच गारंटियों को पूरा करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही गई थी. इसके अलावा पार्टी ने 8 जनवरी, 2025 ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य देने का वादा किया गया था. साथ ही कांग्रेस ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक के लिए 8,500 रुपये हर महीने देने का वादा भी किया था.
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी 📢
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
✅ महंगाई मुक्ति योजना
• 500 रुपए में गैस सिलेंडर
• राशन किट फ्री
✅ फ्री बिजली योजना
• 300 यूनिट बिजली फ्री
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋ pic.twitter.com/WSSO6qdGy6
तेलंगाना के CM ने साधा PM मोदी पर निशाना
रेवंत रेड्डी ने कहा कि दिल्ली में एक बार कांग्रेस सरकार बनाने का काम कीजिए. इसके बाद हम एक के बाद एक वादे पूरे करेंगे. यह मैं दावे से इसलिए कह रहा हूं क्योंकि शीला दीक्षित ने 15 साल में दिल्ली के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास किया है. केजरीवाल और मोदी के बीच में कोई अंतर नहीं है दोनों ने मिलकर सिर्फ दिल्ली लोगों के सामने झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने BJP-AAP को कई मौके दिए हैं, लेकिन यह दोनों पार्टियां केंद्र शासित विकास के लिए कुछ नहीं कर पाई हैं. अगर दिल्ली में बदलाव लाना है तो सत्ता परिवर्तन कीजीए और कांग्रेस पार्टी को सरकार में लाइए.
यह भी पढ़ें- हमले के बाद अभिनेता के घर जांच के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, शक के घेरे में कर्मचारी