Home RegionalDelhi 17 जनवरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल, कई दिनों तक होगी ट्रैफिक की समस्या; एडवाइजरी हुई जारी

17 जनवरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल, कई दिनों तक होगी ट्रैफिक की समस्या; एडवाइजरी हुई जारी

by Sachin Kumar
0 comment
Republic Day parade rehearsal will start from January 17

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत कई मार्गों को प्रतिबंध किया गया है तो कुछ में बदलाव किया है. यह नियम 17 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड रिहर्सल की वजह से 17 से 21 जनवरी तक ट्रैफिक बाधित रहेगा. दिशा-निर्देश में आगे कहा गया है कि कई मार्गों को प्रतिबंध और उसमें कुछ बदलाव किए गए हैं क्योंकि रिहर्सल के दौरान किसी भी तरह की समस्या खड़ी नहीं होनी चाहिए. वहीं, दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी 2025 के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

इन रोड पर रहेगा प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में कहा गया कि कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यातायात पर कुछ जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं. उत्तर से दक्षिण और दक्षिण दिल्ली जाने वाले रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं.

इन रास्तों से करें यात्रा

सलाह में आगे कहा गया कि विनय मार्ग शांति पथ या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, राउंडअबाउट आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तर दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना चाहिए. रिपब्लिक डे से पहले हर साल परेड रिहर्सल होती है और दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिहाज से मार्गों में परिवर्तन और प्रतिबंध करती है. इसी कड़ी में रिपब्लिक डे पर रिहर्सल से पहले एजवाइजरी जारी की है ताकी नागरिकों को ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े और एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा करें.

यह भी पढ़ें- ‘सैफ अली खान’ पर चाकू से हमला, हॉस्पिटल में कराया भर्ती; घर में घुसकर शख्स ने बोला धावा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00