Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है. एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार रात बारिश हुई है.
Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी के लिए बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई. बारिश के चलते ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश सुबह के समय में भी होगी. बारिश के एक दिन पहले कोहरे ने भी लोगों को खूब परेशान किया. वहीं, आज यानी गुरुवार के लिए कोहरे का बी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश और हल्के कोहरे के साथ हुई है. वहीं, आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. इस बीच न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री बना रहेगा और अधिकतम तापमान 17 से 18 के बीच रह सकता है. बारिश के बाद शहर का तापमान और गिरने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के लोगों को पूरी जनवरी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी. फरवरी की शुरुआत से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों का क्या है हाल?
गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की आशंका है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है. इसके बाद अगले तीन घना कोहरा परेशान करेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कई ट्रेनें हुईं रद्द
मौसम के चलते कई ट्रेनें रद्द हो रही हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज भी कई जगहों पर कोहरा और बारिश के चलते ट्रेनें रद्द हुई और कुछ तो लेट भी हो गई. कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा हुआ है. भारतीय रेलवे के मुताबिक राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति की वजह से दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: कई राज्यों में मौसम का कहर- कोहरे के कारण रद्द हुईं फ्लाइट्स और ट्रेनें, अब भी जारी है अलर्ट