Home Lifestyle 49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरत दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम

49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरत दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम

by Preeti Pal
0 comment
49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरती दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम

Shalini Passi Beauty Tips: नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के नए सीजन से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस शालिनी पासी अपनी ग्लोइंग स्किंग के लिए जानी जाती हैं.

16 January, 2025

Shalini Passi Beauty Tips: एक्ट्रेस शालिनी पासी काफी वक्त से चर्चा में हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने काम की वजह से खूब वाहवाही मिल रही है. इसके अलावा शालिनी अपनी हैल्दी लाइफस्टाइल और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. 49 साल की उम्र में उनकी फिटनेस काफी शानदार है. ऐसे में कई लोग उनकी ब्यूटी और फिटनेस का सीक्रेट जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए शालिनी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं.

The secret of glowing skin - Live Times

ग्लोइंग स्किन का राज

शालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हर सुबह खाली पेट चुकंदर स्मूदी पीती हैं. इससे उनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है. इसके अलावा वो अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी और नींबू के सात करती हैं जो उनकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है.

Stay away from alcohol - Live Times

शराब से रहती हैं दूर

शालिनी पासी ने बताया कि वो शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करती हैं. इसके अलावा वो तला-भुना खाना और चीनी से बनी चीजें खाने से भी परहेज करती हैं. इस वजह से भी उनकी स्किन हेल्दी रहती है.

Away from negativity - Live Times

नेगेटिविटी से दूर

शालिनी पासी काफी पॉजिटिव रहती हैं. उन्होंने इस बारे में इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि पॉजिटिव रहना मेरी चॉइस है. इसके लिए वो रोज मेडिटेशन भी करती हैं.

यह भी पढ़ेंः 41 की उम्र में ऐसी है Katrina Kaif की डाइट, रोजाना दो वक्त का खाना खाकर एक्ट्रेस को मिली टोंड बॉडी

Using Home Made Shampoo – Live Times

होम मेड शैंपू

शालिनी पासी 49 साल की हो चुकी हैं और वो अपने बालों को कभी कलर नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि वो मार्केट में मिलने वाले शैंपू की बजाय आंवला और रीठा से अपने बाल धोती हैं. इससे उनके बाल सफेद नहीं होते और ना ही झड़ते हैं. एक्स्ट्रा नरिशमेंट के लिए शालिनी बालों में नारियल तेल का भी इस्तेमाल करती हैं.

Drinking detox water - Live Times

डिटॉक्स वाटर

अपनी बॉडी से गंदगी को बाहर निकालने के लिए शालिनी पासी डिटॉक्स वाटर पीती हैं. इसके लिए वो घर पर लौंग, जीरा और नींबू के साथ ही अपना डिटॉक्स वाटर तैयार करती हैं.

यह भी पढ़ेंः देवर की शादी में पहने Shilpa Shetty जैसे साड़ी और लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00