Shalini Passi Beauty Tips: नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के नए सीजन से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस शालिनी पासी अपनी ग्लोइंग स्किंग के लिए जानी जाती हैं.
16 January, 2025
Shalini Passi Beauty Tips: एक्ट्रेस शालिनी पासी काफी वक्त से चर्चा में हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने काम की वजह से खूब वाहवाही मिल रही है. इसके अलावा शालिनी अपनी हैल्दी लाइफस्टाइल और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. 49 साल की उम्र में उनकी फिटनेस काफी शानदार है. ऐसे में कई लोग उनकी ब्यूटी और फिटनेस का सीक्रेट जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए शालिनी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं.
ग्लोइंग स्किन का राज
शालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हर सुबह खाली पेट चुकंदर स्मूदी पीती हैं. इससे उनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है. इसके अलावा वो अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी और नींबू के सात करती हैं जो उनकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है.
शराब से रहती हैं दूर
शालिनी पासी ने बताया कि वो शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करती हैं. इसके अलावा वो तला-भुना खाना और चीनी से बनी चीजें खाने से भी परहेज करती हैं. इस वजह से भी उनकी स्किन हेल्दी रहती है.
नेगेटिविटी से दूर
शालिनी पासी काफी पॉजिटिव रहती हैं. उन्होंने इस बारे में इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि पॉजिटिव रहना मेरी चॉइस है. इसके लिए वो रोज मेडिटेशन भी करती हैं.
यह भी पढ़ेंः 41 की उम्र में ऐसी है Katrina Kaif की डाइट, रोजाना दो वक्त का खाना खाकर एक्ट्रेस को मिली टोंड बॉडी
होम मेड शैंपू
शालिनी पासी 49 साल की हो चुकी हैं और वो अपने बालों को कभी कलर नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि वो मार्केट में मिलने वाले शैंपू की बजाय आंवला और रीठा से अपने बाल धोती हैं. इससे उनके बाल सफेद नहीं होते और ना ही झड़ते हैं. एक्स्ट्रा नरिशमेंट के लिए शालिनी बालों में नारियल तेल का भी इस्तेमाल करती हैं.
डिटॉक्स वाटर
अपनी बॉडी से गंदगी को बाहर निकालने के लिए शालिनी पासी डिटॉक्स वाटर पीती हैं. इसके लिए वो घर पर लौंग, जीरा और नींबू के साथ ही अपना डिटॉक्स वाटर तैयार करती हैं.
यह भी पढ़ेंः देवर की शादी में पहने Shilpa Shetty जैसे साड़ी और लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश