Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया और एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उन्हें इलाज कराने के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया है.
Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. मुंबई के बांद्रा में स्थित उनके आवास पर बुधवार को आधी रात में घुसे एक चोर ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. रात में करीब 2 बजे हुए हमले में एक्टर घायल हो गए. फिलहाल इलाज कराने के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बांद्रा पुलिस जांच कर रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया और वहां से भाग निकला लेकिन किसी भी शख्स को इस घटना के बारे में पता तक नहीं चला.
हाथापाई के दौरान हुआ हमला
वहीं, पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया और वह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. दूसरी तरफ बांद्रा के डीसीपी ने कहा कि यह सच है कि एक्टर के घर में करीब 2:30 रात में चोरी हुई. इसी दौरान घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और घरवालों के जागने के बाद वह वहां से भाग निकला. एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खान की चल रही है सर्जरी
जानकारी के अनुसार पता चला है कि सैफ अली खान की चोर के साथ हाथापाई भी हुई है. चोर द्वार चाकू से हमला करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चोर ने उनपर हमला स्पाइन और सीने के आसपास किया है. हाथापाई के दौरान एक्टर 6 जगह से घायल हुए हैं. सैफ पर यह हमला किस साजिश के तहत हुआ है इसकी अभी बांद्रा पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल के लिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- ब्रह्मांड का निर्माण, Mahakumbh में मिलता है मोक्ष, क्यों खास है मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान?