South Africa Gold Mine Tragedy: कुल 78 शवों के साथ 166 जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला गया है. इसमें कई मजदूर कमजोर और मरणासन्न स्थिति में हैं.
South Africa Gold Mine Tragedy: दक्षिण अफ्रीका से बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. एक बंद पड़े खदान से 78 अवैध खनिकों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ समय से इस खदान में फंसे खनिकों को दिए जा रहे खाने और पीने की चीजों पर रोक लगा दी थी. ट्रेड यूनियनों ने इसे डराने वाली सरकारी कार्रवाई बताया है.
खदान में अभी भी फंसे हुए हैं मजदूर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि बचाव अभियान में कुल 78 शवों के साथ 166 जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला गया है. इसमें कई मजदूर कमजोर और मरणासन्न स्थिति में हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के दक्षिण-पश्चिम में स्टिलफोंटेन में एक सोने की खदान एक हजार से ज्यादा मजदूर सोने की खोदाई करने के लिए गए थे. बाद में वह खदान में ही फंस गए. खदान जमीन से करीब 2 किमी अंदर बताई जा रही है.
At least 100 unauthorised miners at an abandoned gold mine in South Africa have reportedly died from suspected starvation and dehydration.
— TRT World (@trtworld) January 14, 2025
Meanwhile, 500 others remain trapped in dire conditions since police began an operation last year in an attempt to force them out pic.twitter.com/KMD9NLX6nR
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पिछले साल अगस्त से ही भोजन और पानी की आपूर्ति बंद कर दी थी. बाद में एक अदालत ने दिसंबर महीने में फैसला सुनाया कि फंसे हुए खनिकों को जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाई जाए और उन्हें वहां से बाहर निकाला है. इसी के साथ पुलिस की इस कार्रवाई में मरने वालों की संख्या दक्षिण अफ्रीका के हालिया इतिहास में खनिकों पर की गई सबसे घातक कार्रवाई में से एक बन गई. बता दें कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. खदान में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: खौफ में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख के बयानों से हालत हुई खराब; UN के पीछे छिपने की कोशिश
खदान से निकलते ही किया गिरफ्तार
खदान से निकालने के बाद 166 लोगों को बिना अस्पताल ले जाए अवैध आव्रजन, अवैध प्रवेश और अवैध खनन समेत कई मामलों में तुरंत गिरफ्तार कर लिया. कुल शवों में केवल दो शवों की ही पहचान हो पाई है. बता दें कि मोजाम्बिक और अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों के अवैध रूप से आकर सोने की तलाश में खदानों में जाते हैं. मजदूरों और शवों को निकालने के लिए तीन से बचाव अभियान अभी भी जारी है.
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान शुरू होने से पहले करीब 15 सौ से ज्यादा गैर-लाइसेंस प्राप्त खनिक खदान से बाहर भाग गए थे. स्टिलफोंटेन खदान पर की गई कार्रवाई में मरने वालों की संख्या दक्षिण अफ्रीका के हाल के इतिहास में खनिकों पर की गई सबसे घातक कार्रवाई में से एक बन गई है. दक्षिण अफ्रीका में कई लोगों ने पुलिस और सरकार की आलोचना भी की है. गौरतलब है कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हर साल अवैध खनन से निकाले गए बहुमूल्य धातुओं की बिक्री से दक्षिण अफ्रीकी सरकार को करोड़ों डॉलर का नुकसान होता है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड का निर्माण, Mahakumbh में मिलता है मोक्ष, क्यों खास है मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram