Pakistan On PoK: कुछ दिनों पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को बहुत बड़ी चेतावनी दी थी. इस चेतावनी से पाकिस्तान कांप गया है.
Pakistan On PoK: कुछ दिनों पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को बहुत बड़ी चेतावनी दी थी. अब इस चेतावनी से पाकिस्तान कांप गया है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे वाले PoK में खतरनाक कारोबार चला रहा है.भारत को सब पता है और पाकिस्तान को इन सभी को खत्म करना होगा. इस पाकिस्तान ने इस पर बयान जारी किया है.
पाक ने UNSC का फिर से अलापा राग
पाकिस्तान की ओर से बुधवार को जारी बयान में डर देखने को मिला. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया पाकिस्तान 13 और 14 जनवरी को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं. विदेश मंत्रालय ने UN यानी संयुक्त राष्ट्र का राग अलापते हुए कहा कि PoK अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र बना हुआ है.
UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की बात कहते हुए पाकिस्तान ने कहा कि PoK की अंतिम स्थिति कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार निर्धारित की जानी है. पाकिस्तान सरकार ने अपने बयान में कहा कि भारत के पास PoK और गिलगित-बाल्टिस्तान पर दावे करना का कोई आधार नहीं है. खौफ के साये में जी रहे पाकिस्तान सरकार ने उल्टा आरोप लगाया कि यह बयानबाजी अंतरराष्ट्रीय ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इस तरह के बयान पाकिस्तान के लिए प्रतिकूल हैं.
यह भी पढ़ें: ‘PoK के सभी लॉन्च पैड के बारे में हमें पता’, अब कांपेगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दे दी अंतिम चेतावनी
लांचिंग पैड को बंद करने की दी थी चेतावनी
दरअसल, एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के अखनूर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी थी. PoK को लेकर भी उन्होंने कहा कि PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है और PoK भारत के माथे का मुकुट मणि है और पाकिस्तान के लिए यह एक अवैध कब्जे वाली धरती से ज्यादा कुछ नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि PoK की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान आतंक का खतरनाक कारोबार चलाने में कर रहा है.
POK पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
— Nidhi Sharma (@NidhiForX) January 14, 2025
POKके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है
POK में आतंकी लॉन्च पैड
पाकिस्तान के लिए, PoK एक विदेशी क्षेत्र है" pic.twitter.com/XbbYvukvkK
वहां आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प और लांचिंग पैड बने हैं. भारत को सब पता चल रहा है. पाकिस्तान को यह सब खत्म करना होगा. वहीं, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को आतंक का केंद्र बता दिया था. साथ ही पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र पाकिस्तान से चलाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि पिछले साल मारे गए आतंकियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तानी थे.
यह भी पढ़ें: ‘स्थिति संवेदनशील, लेकिन…’, LAC पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram