इन चीजों का रोजाना यूज, लंबे समय तक रखेगा आपकी स्कीन को जवां
हर कोई लंबे समय तक जवां दिखना चाहता है, फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का. आज आपके लिए उन 5 चीजों की लिस्ट लाए हैं जिन्हें अपनाकर आपकी स्किन दमकती रहेगी.
हमारा शरीर वैसा ही दिखता है जैसा हम उसे पोषण देते हैं. यानी खूबसूरती के लिए सही और अच्छा खाना बेहद जरूरी है.
सही डाइट
लंबे समय तक जवां बने रहना चाहती हैं तो अपनी डाइट में नट्स, बीज, ताजे फल और सब्जियों को शामिल कर लें.
लंबे समय
खूब पानी पीने से सेहत और स्किन दोनों अच्छी रहती हैं.
पानी
आपको दिन भर में 7 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए.
7 से 10 गिलास पानी
डॉक्टर्स का मानना है कि अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी होती है.
नींद
ऐसे में दिन में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. इससे स्किन भी अच्छी रहती है.
7 से 8 घंटे की नींद
अच्छा सनस्क्रीन स्किन के लिए बहुत जरूरी है. सूरज से निकलने वालीं यूवी किरण स्किन को डेमेज कर देती हैं.
सनस्क्रीन
इस वजह से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. धूप में निकलने से पहले चेहरे और बॉडी पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.
सनस्क्रीन है जरूरी