Delhi Election 2025: AAP की शिकायत पर BJP के नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी की शिकायत पर बुधवार को BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. AAP ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इस पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है. ECI यानी चुनाव आयोग ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.
पैसे, चादर, सोने की चैन बांटने का आरोप
दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि बुधवार को नामांकन से पहले उन्होंने दिल्ली के वाल्मीकि कॉलोनी की कई महिलाओं को जूते बांटे थे. AAP नेताओं का आरोप है कि प्रवेश वर्मा ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस मामले पर AAP नेताओं ने भारतीय चुनाव आयोग से प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील भी की थी.
अब इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित पुलिस स्टेशन के SHO को चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में चुनाव आयोग ने पुलिस नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया. बता दें कि इससे पहले भी AAP नेताओं ने प्रवेश वर्मा पर पैसे, चादर, सोने की चैन और चश्मे बांटने का आरोप लगाया है
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और राहुल के बीच तीखी जुबानी जंग, जानें क्या है दो दोस्तों के दुश्मन बनने की वजह
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
चुनाव अधिकारी ने FIR दर्ज करने का अनुरोध करते हुए SHO से कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास स्थित वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में जूते बांट रहे हैं.
चुनाव अधिकारी ने दो वीडियो को सबूत मानते हुए कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123-1 (A) के तहत किसी उम्मीदवार या उसके एजेंट किसी व्यक्ति को किसी भी तरह का उपहार, प्रस्ताव या वादा करना भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आता है. ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि मामले की तत्काल जांच की जाए और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट सौंपी जाए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 नामों का किया एलान, अब तक 63 उम्मीदवार फाइनल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram