SC On Farmer Leader: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी है.
SC On Farmer Leader: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट की प्रति मांगी, ताकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा बोर्ड से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में राय ली जा सके. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने आश्चर्य जताया कि करीब 50 दिनों से अनशन कर रहे व्यक्ति के स्वास्थ्य में कैसे सुधार हो सकता है.
SC ने सचिव को दिया निर्देश
इस मुद्दे को लेकर पीठ ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह आज ही जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के समक्ष पेश करें. इस रिपोर्ट को वह एम्स के निदेशक को भेजकर, किसान नेता की स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार की इस दलील पर भी गौर किया कि अधिकारी प्रदर्शनकारी किसानों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं और उन्हें समाधान की उम्मीद है.
वरिष्ठ अधिकारी ने दी सफाई
पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को एक अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित करने के संबंध में कुछ प्रगति हुई है, जिसे अब प्रदर्शन स्थल से 10 मीटर की दूरी पर स्थापित किया गया है. इस दौरान उन्होंने पीठ को यह भी बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी प्रदर्शनकारी किसानों से मिल रहे हैं. पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को समिति की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति नवाब सिंह से मिलने के लिए राजी कर लिया गया है, जिसके बाद 6 जनवरी को 70 वर्षीय किसान नेता ने शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति से मुलाकात की.
कब शुरू हुआ अनशन?
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर, 2024 को आमरण अनशन शुरू किया था. उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से दी जाने वाली चिकित्सा सहायता लेने से इन्कार कर दिया जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है. इस मामले में सुरक्षा बलों की ओर से दिल्ली की ओर मार्च करने से रोके जाने के बाद किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Army Day 2025: सेना दिवस पर PM मोदी ने किया सैनिकों को नमन, देश को दी बड़ी सौगात