Salman Khan Bigg Boss 18: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में अक्सर स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आते हैं. हालांकि, इसके बाद भी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं.
15 January, 2025
Salman Khan Bigg Boss 18: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खूब चर्चा में रहता है. इस शो में कंटेस्टेट्स अपने खेल के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं. दूसरी तरफ बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स इस शो पर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं. हालांकि, प्रमोशन के बाद भी कई फिल्मों को फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा. यानी ‘बिग बॉस 18’ में मूवी प्रमोशन करना कुछ फिल्म मेकर्स के लिए फायदे का नहीं बल्कि नुकसान का सौदा साबित हुआ.
बेबी जॉन का बुरा हाल
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ वो हम सबको पता है. इसके प्रमोशन के लिए वरुण धवन सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में भी पहुंचे थे. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म 50 करोड़ रुपये का बिजनेस भी नहीं कर पाई है. सलमान खान का कैमियो भी दर्शकों को खींच नहीं पाया.
यह भी पढ़ेंः 41 की उम्र में ऐसी है Katrina Kaif की डाइट, रोजाना दो वक्त का खाना खाकर एक्ट्रेस को मिली टोंड बॉडी
नहीं हुआ गेम चेंजर
RRR जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी देने वाले साउथ स्टार राम चरण भी अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे थे. 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में कियारा आडवाणी का स्वैग भी दर्शकों को लुभाने में काम नहीं आया. 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस बॉक्स ऑफिस पर अब तक 106 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है.
सिंघम का भी बुरा हाल
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. दीवाली 2024 के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म की टीम ‘बिग बॉस 18’ में सिंघम अगेन का प्रमोशन करने भी पहुंची थी. इसके बाद भी 350 करोड़ रुपये में बनी सिंघम अगेन सिर्फ 270 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई.
यह भी पढ़ेंः Bollywood के जरिए अक्सर याद किए गए देश के वीर जवान, इन फिल्मों में दिखा भारतीय सेना का कमाल