Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में आज यानी बुधवार को कई दिग्गज नेता नामांकन भरेंगे.
Delhi Assembly Election: राष्ट्रीय राजधानी में कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है. ऐसे में आज यानी बुधवार को कई दिग्गज नेता नामांकन भरेंगे. इस कड़ी में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे. नामांकन भरने से पहले वह हनुमान मंदिर और बाल्मीकि मंदिर दोनों जगह जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और आशीर्वाद भी लेंगे. इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट दी है. अरविंद केजरीवाल के सामने इस बार नई दिल्ली सीट से BJP के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं.
प्रवेश वर्मा भी आज भरेंगे नामांकन
यहां बता दें कि BJP ने पूर्व सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. इसके लिए वह आज नामांकन दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि हर हर महादेव! कन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया. उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी. आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा.
केजरीवाल ने दी जानकारी
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज अपने एक्स हैंडल से लिखा कि आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा. यहां बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. उनके सामने BJP के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अल्का लांबा हैं.
कौन-कौन भरेगा पर्चा?
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे.
BJP के कई नेता आज भरेंगे पर्चा
BJP के 33 उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से पर्चा भरेंगे. कांग्रेस के भी कई उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनके पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं