Delhi-NCR Dense Fog : दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड और कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य हो गई है. यही वजह है कि सड़कों और राजमार्गों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.
Delhi-NCR Dense Fog : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों की मुश्किलें दुगनी हो गई हैं. कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली और सड़कों और राजमार्गों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है. यही कारण है कि सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं और लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे की चेतावनी एक दिन पहले ही दे दी थी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास इलाकों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
गुरुग्राम में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम
दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम में भी घना कोहरा छाया हुआ है और वहां की विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है. सड़कों पर घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस होने की वजह से लोगों की ठिठुरन चढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बूंदे भी बरस सकती हैं. इसके अलावा IMD ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा पर निकलने से पहले उड़ानों और ट्रेनों के बारे में जानकारी ले लें ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सकें.
घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें चलेंगी लेट
उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चलने वाली हैं. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है और इसके अनुसार, 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसमें मुख्य रूप बिहार क्रांति, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, नई दिल्ली हमसफर, वैशाली एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, हापा एसवीडीके एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हापा एसवीडीके एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस, बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- AAP के खिलाफ पुलिस ने की FIR, PM मोदी-शाह की AI-जनरेटेड तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप