Pariksha Pe Charcha 2025: ‘परीक्षा पर चर्चा’ में 3.5 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद नहीं करेंगे.
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य पहल ‘परीक्षा पर चर्चा’ को लेकर एक नया रिकॉर्ड बना है. ‘परीक्षा पर चर्चा’ के 8वें संस्करण में 3.5 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इसमें छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ के 8वें सीजन के लिए MyGov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक होस्ट किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं संबोधित
भारत सरकार की ओर से मंगलवार को जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. बयान में बताया गया कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ के 8वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड तोड़ 3.5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ संपन्न हुआ. बता दें कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से देश भर के छात्रों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों से रूबरू होते हैं और उन्हें परीक्षा से संबंधित तनाव से लड़ने की हिम्मत देते हैं. भारत सरकार के बयान में रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन को मील का पत्थर बताया गया और कहा गया कि यह प्रतिक्रिया एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करती है.
23 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी कई एक्टिविटीज
शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हर साल परीक्षाओं से पहले आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही यह छात्रों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो गया है. ‘परीक्षा पर चर्चा’ के अलावा स्कूल स्तर पर कई गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं. 12 जनवरी यानी राष्ट्रीय युवा दिवस से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती यानी 23 जनवरी तक यह गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: अफजल गुरु और NGO… स्कूलों को धमकी देने मामले में पुलिस का खुलासा, AAP को देनी पड़ी सफाई
क्या-क्या होंगी एक्टिविटीज
- खेल सत्र
- मैराथन दौड़
- मीम प्रतियोगिताएं
- नुक्कड़ नाटक
- योग-ध्यान सत्र
- पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता
- प्रेरणादायक फिल्म स्क्रीनिंग
- मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र
- CBSE, KVS और NVS छात्रों की ओर से प्रदर्शन
देखें परीक्षा पर चर्चा-2024
भारत मंडपम में किया जाएगा आयोजन
बता दें कि इससे पहले परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 7वां सीजन आयोजित किया गया था. ऐसे में ‘परीक्षा पर चर्चा’ के 8वें सीजन का भी आयोजन भारत मंडपम में ही किया जाना प्रस्तावित है. हालांकि अभी ऑफिशियल अपडेट की घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम की डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम के लिए चुने गए लगभग 2500 स्टूडेंट्स को PPC यानी परीक्षा पर चर्चा किट भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में BJP का दलित दांव! चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, जानें क्यों दिलचस्प हुआ मुकाबला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram