Sambhal Latest News: संभल में साल 1978 में दंगे हुए थे. इस दौरान कई हिंदू परिवारों को अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़कर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा था.
Sambhal Latest News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है. संभल जिला प्रशासन ने साल 1978 में हुए दंगों के बाद पलायन किए हिंदू परिवारों को फिर से उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया है. हिंदू परिवारों ने कुछ दिन पहले इस मामले में जिला प्रशासन से शिकायत की थी. संभल की SDM वंदना मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी है.
दंगे में परिवार के एक सदस्य की हुई थी हत्या
दरअसल, संभल में साल 1978 में दंगे हुए थे. इस दौरान कई परिवारों को अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़कर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा था. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया था. इसमें पलायन किए तीन हिंदू परिवारों को संभल जिला प्रशासन ने उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया है. 47 साल बाद अपनी पुश्तैनी जमीन पाने के बाद लोगों ने प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया.
बता दें कि कब्जे वाली जमीन पर जन्नत निशा नाम का एक स्कूल शाहवेज नाम के शख्स की ओर से चलाया जा रहा था. बाद में हिंदू परिवारों ने आरोप लगाया था कि वह उनकी जमीन पर बना है. संभल सदर इलाके के मोहल्ला जगत में रामभरोसे के परिवार के लोगों जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर बताया था कि दंगे के दौरान उनके परिवार के एक सदस्य को मार दिया गया था. इसी डर से उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: संभल में हुए 1978 के दंगों की नए सिरे से होगी जांच?अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई
SDM ने 10 हजार वर्ग फुट पर दिलाया कब्जा
शिकायती पत्र पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया. इसके बाद मंगलवार को SDM डॉ. वंदना मिश्रा राजस्वकर्मियों के साथ और ASP श्रीश चंद्र भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. SDM ने स्कूल संचालक से जमीन के रिकॉर्ड दिखाने को कहा, लेकिन वह दिखा न सका. इसके जमीन की पैमाइश करा कर हिंदू परिवारों को कब्जा दिलाया गया.
हिंदू परिवारों ने इस दौरान बताया कि 1978 के दंगों तक संभल में रहते थे, लेकिन एक शख्स की हत्या के बाद हम यह इलाका छोड़ कर चले गए. बाद में जब अपनी जमीन को वापस लेने आए , तो हमें भगा दिया गया. SDM ने बताया कि शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने सर्वे कराया था. इसमें पुष्टि हुई कि जमीन का एक हिस्सा अभी भी हिंदू परिवारों के शिकायतकर्ताओं का है. उन्होंने यह भी बताया कि 15 हजार वर्ग फुट भूमि में से 10 हजार वर्ग फुट भूमि सुरक्षित पाई गई तथा परिवारों को उसका कब्जा वापस दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद! क्या लिखा है स्कंद पुराण और बाबर नामा में, जानें संभल में विवाद की असल वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram