Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी बीच सोशल मीडिया पर आए दिन हंगामा देखने को मिल रहा है.
Delhi Assembly Election: दुनिया भर में सोशल मीडिया का प्रभाव हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. इससे चुनाव भी अछूता नहीं है. खासकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेक वीडियो को लेकर पार्टियों ने जंग छेड़ दी है. लगातार वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है.
आक्रामक रही BJP
लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर पिछड़ने के बाद, विधानसभा चुनाव के लिए BJP आक्रामक है. BJP हर रोज AI जेनरेटेड विडियो का सहारा लेकर आम आदमी पार्टी को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साध रही है. इसके लिए BJP अपने पुराने दफ्तर पर सोशल मीडिया पर नजर रखने ,कंपैन चलाने , AAP के फेक विडियो का जबाव देने और अपने पक्ष में नेरेटिब सेट करने के लिए भारी भरकम टीम लगाई है. इस टीम का नेतृत्व खुद BJP के IT सेल कर रहा है. इस बीच कोशिश की जा रही है AAP के खिलाफ हर रोज एक नए मुद्दे पर वीडियो अपलोड की जाए. इसके लिए BJP, AI जेनरेटेड वीडियो का सहारा ले रही है.
सोशल मीडिया का हो रहा है गलत उपयोग
दिल्ली का विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब पोस्टरो, बैनरों और रैलियों से निकलकर सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है. सोशल मिडिया के इस वॉर में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए डीप फेक, फेक विडियो, गलत मेसेजों को वायरल किया जा रहा है. हर रोज इस तरह के वीडियो BJP , AAP और कांग्रेस की ओर से इंस्तमाल की जा रही है.
चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध
इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को लगातार शिकायत मिल रही है. इसपर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाएं हैं, पर इसका कोई असर राजनीतिक दल पर नहीं दिख रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि इन गलत खबरों, डीप फेक और फेक विडियो का असर आम लोगों पर पड़ रहा है. लेकिन पार्टियां इसपर अपनी चुप्पी साधे हुई हैं. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ ने कहा कि अगर इसका इस्तेमाल नहीं रोका गया तो, लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगी.
मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं दल
लोकसभा चुनाव में नेरेटिब गढ़ने में पीछे रहने के बाद, अब BJP हर तरह से इस युद्व को लड़ने को तैयार है. इसलिए दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी नरेटिव सेट करने की कोशिश की हर तोड़ प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनके पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं