दोबारा रिलीज हो चुकी हैं ये फिल्में, आपने देखीं क्या?
साल 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दोबारा एंट्री मारी है.आइए जानते हैं आखिर वो कौन सी फिल्में हैं जो दोबारा पर्दे पर आई हैं.
'करण अर्जुन' को 13 January, 1995 को रिलीज किया गया था.
'करण अर्जुन'
इस फिल्म को दोबारा 22 नवंबर, 2024 को री-रिलीज किया गया.
री-रिलीज
'कल हो ना हो' को 28 November, 2003 को रिलीज किया गया था.
'कल हो ना हो'
'कल हो ना हो' फिल्म को दोबारा 15 नवंबर, 2024 को री-रिलीज किया गया.
री-रिलीज
'ये जवानी है दीवानी' को 31 May, 2013 को रिलीज किया गया था.
'ये जवानी है दीवानी'
इस फिल्म को 14 फरवरी, 2024 को री-रिलीज किया गया.
री-रिलीज
'तुम्बाड' 12 October, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
'तुम्बाड'
इस फिल्म को दोबारा से 13 सितंबर, 2024 को री-रिलीज किया गया.
री-रिलीज
'फिल्म रहना है तेरे दिल में' 19 October, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
'रहना है तेरे दिल में'
वहीं, अब यह फिल्म 30 अगस्त, 2025 को री-रिलीज होगी.
री-रिलीज
'कहो ना प्यार है' फिल्म 14 January, 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
'कहो ना प्यार है'
वहीं, इस फिल्म को 10 जनवरी, 2025 को री-रिलीज किया गया था.
री-रिलीज
'बरेली की बर्फी' को 18 August, 2017 में रिलीज किया गया था.
'बरेली की बर्फी'
अब इस फिल्म को 7 फरवरी, 2025 को री-रिलीज किया जाएगा.