19 February 2024
बढ़ती उम्र के साथ-साथ स्किन कई तरह के बदलावों से होकर गुजरती है जिन्हें आम भाषा में एजिंग साइन्स कहा जाता है। हालांकि, एजिंग साइन्स कंट्रोल करने के लिए मार्किट में कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं। इनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल होते जो स्किन को डैमेज कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो फ्रिज में मौजूद दही और केले की मदद से स्किन की सही देखभाल कर सकते हैं। जानते हैं जवां त्वचा के लिए चेहरे पर केला और दही लगाने का तरीका और फायदे…
कैसे बनाएं?
- बाउल में एक केले को छीलकर मैश कर लें।
- फिर इसमें 2 चम्मच दही डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
- इसके बाद साफ फेस पर पेस्ट को अच्छे से अप्लाई करें।
- फिर 20 मिनट बाद फेस को साधारण पानी से साफ कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार आजमाएं।
फेस पैक लगाने के फायदे
- केला विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे रिकंल्स और फाइन लाइन्स कम होती हैं।
- चेहरे पर केला लगाने से स्किन इलास्टिसिटी बढ़ती है जिससे सेगीनेस की समस्या नहीं रहती।
- केले में कई एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को अंदर से हाइड्रेट बनाए रखते हैं।
- चेहरे पर दही लगाने से स्किन कोमल और चमकदार बनती है।
- दही एजिंग साइन्स को कंट्रोल करने में भी मददगार होती है।
- इन दोनों चीजों को अप्लाई करने से स्किन लंबे समय तक खूबसूरत और जवां नजर आती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।