Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के पहले दिन ही श्रद्धालओं ने ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के उद्घोष के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर आस्था के महापर्व महाकुंभ का पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही महाकुंभ मेले के पहले दिन ही लाखों तीर्थयात्रियों और श्रद्धालओं के ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के उद्घोष के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया.
VIDEO | Devotees take holy dip in Prayagraj as Maha Kumbh Mela 2025 begins today, on the auspicious 'Paush Purnima'. Drone visuals from Sangam area.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2025
(Source: Third Party)#MahaKumbh205 #MahaKumbhMela2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/FAWRrOyX65
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ सुबह 9:30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में अमृत स्नान किया. प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि संगम घाट पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी भी पहुंच रहे हैं.
आस्था के समागम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ’ का तीर्थराज नगरी प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था-आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत.
यह भी पढ़ें: पौष पूर्णिमा से Mahakumbh की शुरुआत, कल्पवासी करेंगे कल्पवास, जानें महत्व और अनुष्ठान
मदद में जुटे पुलिसकर्मी
देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद संतुष्ट और तृप्त महसूस किया. महाकुंभ आने वाले तीर्थयात्रियों ने तीर्थनगरी में किए गए इंतजामों की सराहना की. स्नान करने से पहले तीर्थयात्रियों को बड़ी संख्या में ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते देखा गया. कुछ महिलाओं के समूह को ‘पौष पूर्णिमा’ के अवसर पर स्नान करने से पहले लोकगीत गाते भी देखा गया.
VIDEO | Maha Kumbh DIG Vaibhav Krishna informs, "Pontoon bridges have been made to release crowd in a controlled way. We have our schemes, according to that, we are releasing people on pontoon bridges. They are not for general usage, but for specific cases. Everything is going on… pic.twitter.com/xehNb7QrZ1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2025
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी तीर्थयात्रियों को स्नान क्षेत्र की ओर ले जाते देखा गया. विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने महाकुंभ की तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद किया और आस्था और एकता के इस महान पर्व के साक्षी बने. उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देशभर से आए तीर्थयात्रियों ने संगम में पवित्र डुबकी भी लगाई.
यह भी पढ़ें: सनातन बोर्ड , कृष्ण जन्मभूमि, अश्लील कॉमेडी… महाकुंभ में संगम किनारे लगेगी चौथी धर्म संसद
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram