Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सियासत बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में जानना जरूरी है कि तीनों बड़े दलों की रणनीति क्या होने वाली है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. AAP यानी आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में अपनी रणनीति साफ कर दी है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपनी तीन गारंटियों को जनता के सामने रख दिया है. अब सिर्फ इंतजार है तो BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दिल्ली में इन तीनों ही दलों की रणनीति क्या होने वाली है.
आम आदमी पार्टी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से चुनावी रेवड़ी बांटे जानी लगी थी. अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली की जनता को अब तक 8 गारंटियां दी जा चुकी हैं. इसमें फ्री शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस सेवा, संजीवनी योजना और फ्री बिजली जैसी योजनाएं शामिल हैं. ऐसे में साफ है अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी की घोषणाएं
- दिल्ली में फ्री शिक्षा रहेगी जारी
- फ्री इलाज
- 24 घंटे पानी और 20 हजार लीटर फ्री पानी. पानी के गलत बिल माफ करने के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’
- दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा
- दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस सेवा
- महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और ज्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये
- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज
- दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली
कांग्रेस
दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी अपनी तीन गारंटियों का एलान किया जा चुका है. इसमें से कई गारंटियां AAP की घोषणाओं से मिलते हैं. 6 जनवरी को सबसे पहले कांग्रेस की ओर से प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया है.
दिल्ली के सभी लोगों के लिए फ्री इलाज के लिए जीवन रक्षा योजना और युवा उड़ान योजना का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के नेता शीला दीक्षित के 15 साल के शासन की उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस शीला दीक्षित और कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिल्ली की जनता को साध रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8,500, जानें क्या है कांग्रेस की तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना
कांग्रेस की गारंटी
- प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये
- जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के हर निवासी को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा
- युवा उड़ान योजना के दिल्ली के युवाओं को अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपये देने का वादा.
भारतीय जनता पार्टी
BJP की ओर से दिल्ली का जनता के लिए अभी संकल्प पत्र नहीं जारी किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि BJP भी AAP की तरह ही दिल्ली में फ्री वाला कार्ड खेल सकती है. इसमें महिलाओं को वित्तीय सहायता के साथ फ्री बिजली का एलान किया जा सकता है. हालांकि, BJP के वरिष्ठ नेताओं ने यह भी साफ किया है कि दिल्ली में पहले से चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी.
इस बात का वादा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क की परिवर्तन रैली में किया था. उन्होंने कहा था कि मैं वादा करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली में जारी सभी पुरानी योजनाएं चलती रहेंगी. ऐसे में BJP की रणनीति साफ है कि वह दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए और 27 साल का वनवास खत्म करने के लिए फ्री वाला कार्ड खेल सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी, अमित शाह ने AAP को बताया डिजास्टर; केजरीवाल ने दे दिया खुला चैलेंज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram