Donald Trump Swearing in Ceremony : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को न्योता मिला है और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे.
Donald Trump Swearing in Ceremony : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारत को न्योता दिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. वहीं, शपथ ग्रहण के मामले में विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जयशंकर अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान आगामी ट्रंप प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था.
भारत बनाएगा ट्रंप प्रशासन से गहरे संबंध
पिछले साल एस जयशंकर ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रति सकारात्मक राजनीतिक दृष्टिकोण रहा है और भारत ट्रंप प्रशासन के साथ ‘गहरे’ संबंध बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अन्य देशों की तुलना ज्यादा करीब है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के सामने होंगी कई चुनौतियां
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो वहीं जेडी विंस अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति होंगे. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आने ट्रंप प्रशासन के अलावा अमेरिका में आने वाले गणमान्यों से भी चर्चा करेंगे. बता दें कि ट्रंप प्रशासन के लिए आने वाले समय में रूस-यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया की स्थिति की पृष्ठभूमि में टैरिफ, जलवायु परिवर्तन और समग्र विदेश नीति प्राथमिकताओं समेत अन्य संवेदनशील मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों होंगी.
यह भी पढ़ें- भारत से मालदीव की बढ़ती नजदीकियां चीन को नहीं आ रहा है रास, रातों-रात कर दिया बड़ा कांड