India vs England T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद BCCI अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया.
India vs England T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 1-3 से हार के बाद शनिवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक हुई. इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और BCCI चीफ रोजर बिन्नी और के बीच हार को लेकर चर्चा हुई. लेकिन इस दौरान मीटिंग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मंथन करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया एलान कर दिया और टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है.
मोहम्मद शमी की हुई वापसी
22 जनवरी, 2025 से शुरू होने जा रही सीरीज के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है. शमी बीते साल 2023 में विश्व कप के दौरान टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और उसके बाद से वह कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव को एक फिर जिम्मेदारी मिली है और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा होगा स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (C), संजू सैमसन (WK), ध्रुव जुरेल (WK), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (VC), नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर.
22 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज
- 22 जनवरी, 2025- कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा (पहला मैच).
- 25 जनवरी, 2025- चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा (दूसरा मैच).
- 28 जनवरी, 2025- राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (तीसरे मैच).
- 31 जनवरी, 2025- टी-20 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (चौथा मैच).
- 2 फरवरी, 2025- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (पांचवां).
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद गौतम गंभीर की BCCI से चर्चा, क्या रोहित-कोहली पर गिरेगी गाज?