Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का कहर लगातार जारी है. शनिवार को भी कोहरे की वजह से हाल बुरा रहा.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का कहर जारी है. इस बीच शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया कि रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही. अब दिल्लीवासियों पर सर्दी डबल अटैक कर सकती है. उत्तर-प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है.
जारी हुआ अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को दिन के समय में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही ठंड की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, जिससे घने कोहरे और शीत लहर से तत्काल राहत नहीं मिलेगी. IMD ने 11 और 12 जनवरी को सुबह के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
पहाड़ी इलाकों खराब हाल
गौरतलब है कि 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश हुई है, जबकि लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, उत्तर भारत के पंजाब, दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों को बारिश हुई और घना से बहुत घना कोहरा देखा गया.
दुर्घटना को देखते हुए लिया फैसला
यहां बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रात, सुबह और शाम के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट ऐसे समय में आया है जब कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाने की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ रही हैं. इस दौरान ट्रेन और उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का डबल अटैक! ठंड और कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट जारी