Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, भारत ने अभी तक अतिथि के लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
Republic Day 2025 : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. जानकारी से पता चला है कि नई दिल्ली की तरफ से बातचीत के बाद प्रबोवो सुबिआंतो ने पाकिस्तान जाने का प्लान रद्द कर दिया है. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह भारत का दौरा करने के बाद पाकिस्तान की यात्रा करेंगे लेकिन नई दिल्ली से संपर्क करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है और उसके बाद वह सीधे मलेशिया जाएंगे.
हर साल आते हैं चीफ गेस्ट
फिलहाल, भारत ने इस वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. भारत हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है. पिछले साल भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया था, जबकि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी को साल 2023 में न्योता दिया गया था. इसके अलावा कोविड-19 के प्रसार की वजह से साल 2021 और 2022 में किसी अतिथि को नहीं बुलाया गया था.
पिछले 10 सालों में इन्होंने की शिरकत
वहीं, साल 2020 में तत्कालीन ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि थे और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. 2018 में 10 आसियान देशों के नेताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समारोह में शिरकत की थी. जबकि साल 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 26 जनवरी के मौके पर अपन उपस्थिति दर्ज कराई थी. 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परेड देखी थी.
यह भी पढ़ें- भारत से मालदीव की बढ़ती नजदीकियां चीन को नहीं आ रहा है रास, रातों-रात कर दिया बड़ा कांड