Delhi Election 2025: अमित शाह ने झुग्गी बस्ती के लोगों को संबोधित कर बड़ा हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को खुला चैलेंज दिया है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है. एक ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गी बस्ती के लोगों को संबोधित कर बड़ा हमला बोला. वहीं AAP यानी आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को खुला चैलेंज दिया है. साथ ही दिल्ली में AAP और BJP के बीच पोस्टर वार भी तेज होती जा रही है.
AAP को AAP-दा बताते हुए बोला बड़ा हमला
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली के झुग्गी बस्ती के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने AAP और पार्टी प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के पैसों से शीशमहल में ऐशो आराम से जीने वाले अरविंद केजरीवाल की नाकामी के कारण ही लोग झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हुए हैं.
AAP पार्टी की सरकार दस साल से दिल्ली के लिए डिजास्टर बनी हुई है। पूरा देश कहां से कहां पहुंच गया, हमारे दिल्ली वाले वहीं के वहीं रह गए। नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकले तो टूटी सड़क, छठ मानने जाओ तो गंदी यमुना, कूड़े का ढेर लगा हुआ है। AAP -दा ने दिल्ली को… pic.twitter.com/RIU8Y1UQmX
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 11, 2025
साथ ही उन्होंने AAP को AAP-दा बताते हुए कहा कि AAP-दा 10 साल से दिल्ली के लिए एक डिजास्टर की तरह काम कर रही है. पूरा देश कहां से कहां से पहुंच गया और दिल्ली और सीधे गर्त में चली गई. उन्होंने दावा किया कि पानी का नल खोलो, तो गंदा पानी, खिड़की खोलो, तो बदबू, बाहर निकलो, तो टूटी सड़कें और छठ मनाओ, तो स्नान न कर पाए. सड़कों पर गंदगी के ढेर. दिल्ली को नरक बनाने का काम AAP-दा वालों ने किया है. उन्होंने आगे दावा किया कि AAP ने झुग्गी वासियों को झांसा देने का काम किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन्होंने अन्ना हजारे को भी झांसा देने का काम किया.
यह भी पढ़ें: मायावती, ओवैसी, केजरीवाल के पुराने दोस्त… AAP, BJP-कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी छोटी पार्टियां
रमेश बिधूड़ी को बताया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
दूसरी ओर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बहुत बड़ा दावा किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BJP ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा तय कर लिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि BJP ने विवादास्पद नेता रमेश बिधूड़ी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है. BJP सूत्रों के हवाले से बताया कि BJP की ओर से अगले दो-तीन दिनों में इस बात का एलान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रमेश बिधूड़ी को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की बधाई भी दी.
इस दौरान उन्होंने BJP को चैलेंज देते हुए कहा कि BJP के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ वह ओपन डिबेट करना चाहते हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों की ओर से रमेश बिधूड़ी से अपील करते हुए कहा कि वह पिछले 10 वर्षों में विधायक के रूप में दिल्ली के लोगों के लिए किए गए कार्यों को बताएं. अरविंद केजरीवाल में दावा किया है कि CEC की बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम पर मुहर लगी है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के बाद उद्धव ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से बनाई दूरी, अकेले BMC का चुनाव लड़ेगी शिवसेना-UBT
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram