INDIA Bloc: शिवसेना-UBT की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक और MVA यानी महा विकास आघाड़ी सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है
INDIA Bloc: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक में दरार अब गहरी खाई में बदलती जा रही है. कुछ दिनों पहले बिहार में RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से दूरी बनाने के संकेत दिए थे. अब महाराष्ट्र से भी ऐसी ही जानकारी सामने आ रही है.
शिवसेना-उद्धव गुट की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. साथ ही कहा गया है कि महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक और MVA यानी महा विकास आघाड़ी सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर साधा निशाना
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यानी आगामी स्थानीय निकाय यानी BMC का चुनाव अकेले लड़ेगी. साथ ही उन्होंने I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. ब्लॉक और MVA गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक की कोई बैठक नहीं की गई. साथ ही गठबंधन में सभी दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलने और संगठनात्मक विकास में बाधा डालने की बात कहते हुए दावा किया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले लड़ना चाहिए. पिछले साल हुए राज्य विधानसभा में MVA की हार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त होने के लिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर भी उन्होंने निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: ‘देश में I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म’, तेजस्वी यादव ने बढ़ा दी राहुल गांधी की टेंशन; जानें क्या है वजह
NCP-शरद गुट के नेता का बयान आया सामने
संजय राउत ने विजय वडेट्टीवार का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही कहा को हम I.N.D.I.A. ब्लॉक के लिए एक संयोजक भी नियुक्त नहीं कर पाए. यह अच्छा नहीं है. साथ ही दावा किया कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, बैठक बुलाना कांग्रेस की जिम्मेदारी थी. अब ऐसे में साफ है कि शिवसेना-UBT BMC चुनाव के अलावा ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव लड़ेगी.
संजय राउत के बयान पर NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद गुट के अध्यक्ष प्रशांत सुदामराव जगताप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुणे महानगरपालिका चुनाव में NCP और कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा. इस चुनौतीपूर्ण समय में संजय राउत की भूमिका गलत है और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की मदद भी करती है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह उन शिवसैनिकों के साथ विश्वासघात है, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में BJP का वफादारी से सामना किया.
यह भी पढ़ें: मायावती, ओवैसी, केजरीवाल के पुराने दोस्त… AAP, BJP-कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी छोटी पार्टियां
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram