Home Entertainment ‘हिसाब बराबर’ करने आ रहे हैं R Madhavan, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

‘हिसाब बराबर’ करने आ रहे हैं R Madhavan, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

by Preeti Pal
0 comment
R Madhavan Hisaab Barabaremergency

R Madhavan Hisaab Barabar: बॉलीवुड स्टार आर माधवन (R Madhavan) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘हिसाब बराबर’ (Hisaab Barabar) करने आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये उनकी फिल्म का नाम है.

11 January, 2025

R Madhavan Hisaab Barabar: आर माधवन (R Madhavan) जल्दी ही ‘हिसाब बराबर’ (Hisaab Barabar) करने आ रहे हैं. माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘हिसाब बराबर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. अश्विनी धीर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आर माधवन के अलावा नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) भी अहम भूमिका में हैं. अश्विनी धीर इससे पहले ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का वर्ल्ड प्रीमियर 55वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. अब ये फिल्म 24 जनवरी से ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है. ‘हिसाब बराबर’ में आर माधवन राधे मोहन शर्मा के किरदार में हैं, जो एक रेलवे टिकट चेकर है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी का पता चलता है.

यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut ने क्यों बनाई Emergency? रिलीज से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने Priyanka Gandhi से कही ये बात

हिसाब बराबर करने के लिए तैयार माधवन

‘हिसाब बराबर’ के बारे में बात करते हुए आर माधवन ने कहा कि ये ऐसी फिल्म है जो सभी एज ग्रुप के लोगों को पसंद आएगी. ये एक आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कहानी है. ‘हिसाब बराबर’ का निर्माण जियो स्टूडियो और एसपी सिनेकॉर्प ने किया है. ये फिल्म 24 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी. इससे पहले आर माधवन को फिल्म ‘शैतान’ में देखा गया था. ‘शैतान’ में उनके साथ अजय देवगन लीड रोल में थे. लोगों ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को काफी पसंद किया था. ‘शैतान’ का नाम साल 2024 की हिट बॉलीवुड फिल्मों में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut की Emergency को टक्कर देंगी ये 2 फिल्में, एक है एक्शन थ्रिलर तो दूसरी War ड्रामा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00