1st Anniversary Of Ramlala’s Idol Consecration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार से 3 दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है.
1st Anniversary Of Ramlala’s Idol Consecration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ का जश्न शनिवार से शुरू हो गया है हुआ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पवित्र शहर पहुंच रहे हैं. राम मंदिर परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. वार्षिकोत्सव की शुरूआत यजुर्वेद के पाठ से हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे. दोपहर करीब 12.20 बजे भगवान की भव्य आरती होगी, जिसके बाद भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा.
क्यों 11 जनवरी को मनाई जा रही है वर्षगांठ ?
भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला को 22 जनवरी 2024 को विराजमान किया गया था. उस साल के मुहूर्त के मुताबिक इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा रही है. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है. पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की कई नामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी. ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था. वह सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या पहुंच जाएंगे. अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर तम्बू स्थापित किया गया है, जो 5000 लोगों की मेजबानी करने में सक्षम है. आम लोगों को भव्य कार्यक्रम देखने का अवसर मिलेगा जिसमें मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और दैनिक राम कथा प्रवचन शामिल हैं. मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के लिए प्रमुख स्थानों के रूप में काम करेंगे, जो जनता को चल रहे समारोहों का हिस्सा बनने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करेंगे.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
शनिवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. इस बीच सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. SSP राजकरण नय्यर ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. इसमें महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. प्रवेश द्वारों पर नाके लगा चेकिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Nitesh Rane: नितेश राणे ने दिया विवादित बयान, कहा- EVM का मतलब ‘हर वोट मुल्ला के खिलाफ’