Delhi Election 2025 : दिल्ली इलेक्शन को लेकर चल रही BJP की CEC बैठक में जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह मीटिंग उस समय बुलाई गई है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में सभी सामाजिक वर्गों से संपर्क साधने के लिए कहा है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का एक महीना बचा है और सभी राजनीतिक दल इलेक्शन की तैयारियों में जुट हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेता शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के लिए दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पहुंचे. यह मीटिंग BJP अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई है.
विभिन्न सामाजिक वर्गों से मिलने का दिया निर्देश
केंद्रीय चुनाव समिति में चुनाव की समीक्षा बैठक में जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं से कहा कि बेहतर चुनावी प्रभाव के लिए विभिन्न सामाजिक वर्गों और क्षेत्रों के लोगों से संपर्क साधकर नए समूहों तक पहुंचकर उनसे संवाद किया जाए. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 70 में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और जल्द ही अन्य प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया जाएगा. बता दें कि BJP बीते 26 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और हरसंभव प्रयास कर रही है कि वह इस बार अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी AAP को हराकर राजधानी में एक बार फिर सरकार बनाए.
15 वर्षों तक किया कांग्रेस ने एकछत्र राज
भारतीय जनता पार्टी साल 1998 से सत्ता से बाहर हुई थी और उसके बाद कांग्रेस ने अपनी जड़े जमा ली जहां उसने अगले 15 सालों तक दिल्ली में एकछत्र राज किया. लेकिन 2013 में कांग्रेस लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद AAP से हार गई. वहीं, साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने बहुमत से अपनी सरकार बनाई और इस बार भी वह अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. इन दो विधानसभा चुनाव में BJP को 3 और 8 सीटों पर जीत मिली. फिलहाल के लिए अभियान, घोषणा-पत्र और कथा-वाचन के लिए गठित समितियों के साथ फ्रंटल संगठनों समेत विभिन्न चुनाव समितियों ने BJP को रिपोर्ट सौंप दी है और उसके हिसाब से पार्टी आगे के प्लान पर काम करेगी.
यह भी पढ़ें- ‘मैं मनुष्य हूं, देवता नहीं’, पीएम मोदी ने खोले कई राज, जानें पहले पॉडकास्ट में क्या-क्या बताया