Home ScienceTechnology Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें Price, specifications और Event की डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें Price, specifications और Event की डिटेल्स

by Divyansh Sharma
0 comment

Introduction Of Samsung Galaxy S25 Series:

Samsung Galaxy S25: दुनियाभर में Samsung के लेटेस्ट मॉडल्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. इस बीच एंड्रायड यूजर्स के लिए ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर Samsung के दिवाने खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, इसी खुशी का कारण है कि सैमसंग ने अपने नए Galaxy अनपैक्ड की तारीख तय कर दी है. इस इवेंट में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करेगी.

इस इवेंट में सैमसंग अपने Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की पहली झलक देखने मिलेगी. इस फोन में एंड्रायड यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Samsung Galaxy S25 सीरीज में पिछले साल 2024 लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 से बेहतर अपग्रेड मिल सकते हैं. एंड्रायड यूजर्स सैमसंग से उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने Samsung Galaxy S25 सीरीज में AI मोबाइल सिस्टम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा. ऐसे में यूजर्स को पिछले सीरीज की तुलना में नई टेक्नोलॉजी के साथ कई नए इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं.

इसके अलावा अफवाहों के मुताबिक Samsung Galaxy S25 में अब तक का नया स्लिम मॉडल भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस बात की कोई अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा, सैमसंग ब्रांड के दीवाने इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Samsung Galaxy S25 Ultra पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. ऐसे में सैमसंग ब्रांड के दीवाने और एंड्रायड यूजर्स को हम बता रहे हैं कि वह कब दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज के S25, S25 Plus और S25 Ultra की पहली झलक देख सकते हैं और उन्हें One UI बेस्ड एंड्रॉइड फ्लैगशिप में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही हम इनके संभावित कीमत की भी जानकारी देंगे.

Table Of Content

• Samsung Galaxy S25
• Samsung Galaxy S25
• Samsung Galaxy S25 Plus
• Samsung Galaxy S25 Ultra
• Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक?

Samsung Galaxy S25

सबसे पहले हम Samsung Galaxy S25 की बात करेंगे. इस फोन में यूजर्स को कई लुक्स काफी हद तक Samsung Galaxy S24 की तरह ही दिख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स का दावा है कि Samsung Galaxy S25 में फ्लैट 6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले यूजर्स को मिल सकता है. इस AMOLED डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Full HD+ (2340 x 1080) पैनल होगा. Galaxy SoC ( सिस्टम ऑन चिप) के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट डिवाइस को अलग से पॉवर देगा. संभावना यह भी जताई गई है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S25 का बेस वेरिएंट 12GB रैम के साथ आएगा. इसमें में तीन स्टोरेज ऑप्शन ऑफर होंगे, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है.

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 series, S25 Ultra, S25 Plus, S25 specifications, Galaxy S25 design, Galaxy S25 features, S25 camera S25 display, S25 battery, Galaxy S25 performance, S25 processor, S25 innovations, S25 launch date, Galaxy S25 5G, S25 software, Galaxy S25 price, Galaxy S25 India, S25 series specs, S25 flagship smartphone, Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Price, Samsung Galaxy S25 Plus Price, Samsung Galaxy S25 Ultra Price, Samsung Galaxy S25 specifications, Samsung Galaxy S25 Plus specifications, Samsung Galaxy S25 Ultra specifications,

यह भी पढ़ें: नए साल में पुराने फोन को करें Apple के iPhone 15 और 16 से अपग्रेड, मिल रही है धमाकेदार डील

फोन में Galaxy सीरीज के पहले के मॉडल्स की तरह वायरलेस चार्जिंग मिलता रहेगा. फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है, जो OIS, 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में यूजर्स को 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस शामिल हो सकता है. फोन में डुअल सिम सेटअप, eSIM सपोर्ट के अलावा WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी सपोर्ट मिलेगा. टिप्सटर का दावा है कि फोन में पहले से एंड्रॉयड 15 पहले से इंस्टॉल्ड आएगा, जिसमें सैमसंग का One UI 7 स्किन भी मिलेगा. Samsung Galaxy S25 का माप 146.9 x 70.5 x 7.2 मिमी होगा, जबकि इसका वजन 162 ग्राम हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 Plus

Samsung Galaxy S25 Plus में इस ब्रांड के दिनावों को 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स का दावा है कि डिस्प्ले का पैनल 3120 x 1440 यानी WQHD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यूजर्स को खास अनुभव मिलेगा. Samsung Galaxy S24 सीरीज की तरह ही यूजर्स को फ्लैट डिस्प्ले मिलेंगे. फोन को Samsung Galaxy S25 की तरह ही स्नैपड्रैगन 8 एलीट डिवाइस को सपोर्ट मिलेगा. फोन में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. इस फोन में बैटरी की क्षमता बढ़ जाएगी. दावा है कि Samsung Galaxy S25 Plus में 4,900mAh की बैटरी होगी, जो 45W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगा.

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 series, S25 Ultra, S25 Plus, S25 specifications, Galaxy S25 design, Galaxy S25 features, S25 camera S25 display, S25 battery, Galaxy S25 performance, S25 processor, S25 innovations, S25 launch date, Galaxy S25 5G, S25 software, Galaxy S25 price, Galaxy S25 India, S25 series specs, S25 flagship smartphone, Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Price, Samsung Galaxy S25 Plus Price, Samsung Galaxy S25 Ultra Price, Samsung Galaxy S25 specifications, Samsung Galaxy S25 Plus specifications, Samsung Galaxy S25 Ultra specifications,

लीकर्स का दावा है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा. फोन में पीछे पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट लगा मिलेगा, जो OIS-3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट भी करेगा. फ्रंट में सैमसंग यूजर्स को f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. Samsung Galaxy S25 की तरह ही Samsung Galaxy S25 Plus में डुअल सिम सेटअप के साथ-साथ eSIM विकल्प मिलेगा. WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस में One UI 7 के साथ Android 15 पहले से इंस्टॉल मिलेगा. फोन की साइज 158.4 x 75.8 x 7.3 मिमी होगी और वजन 190 ग्राम तक हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra निश्चित रूप से इस सीरीज का सबसे शक्तिशाली हैंडसेट साबित होने वाला है. Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा, जो इस सीरीज का सबसे बड़ा फोन होगा. यह भी फ्लैट डिस्प्ले होने वाला है. Samsung Galaxy S25 Plus की तरह ही इस फोन में डिस्प्ले का पैनल 3120 x 1440 यानी WQHD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. Samsung Galaxy S25 के सीरीज की तरह ही गैलेक्सी चिप के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट इसे सबसे अगल और खास बना सकता है. इस फोन में सभी मॉडल्स की तरह 12GB का रैम मिलेगा. इस सीरीज में यूजर्स 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज का चयन कर पाएंगे.

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 series, S25 Ultra, S25 Plus, S25 specifications, Galaxy S25 design, Galaxy S25 features, S25 camera S25 display, S25 battery, Galaxy S25 performance, S25 processor, S25 innovations, S25 launch date, Galaxy S25 5G, S25 software, Galaxy S25 price, Galaxy S25 India, S25 series specs, S25 flagship smartphone, Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Price, Samsung Galaxy S25 Plus Price, Samsung Galaxy S25 Ultra Price, Samsung Galaxy S25 specifications, Samsung Galaxy S25 Plus specifications, Samsung Galaxy S25 Ultra specifications,

यह भी पढ़ें: फोन इस्तेमाल करते हैं तो जान लें TRAI के नए नियम, 24 घंटे में नहीं आया नेटवर्क तो कंपनी देंगी मुआवजा

इस फोन में यूजर्स को सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर मिलने वाली है, जो 5,000mAh तक की हो सकती है. फोन में 45W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर भी मिलेगा. इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. साथ ही OIS और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट OIS और 3x ऑप्टिकल जूम भी होगा. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाले पॉवरफुल लेंस से लैस होगा. अपने परिवार के छोटे भाई-बहनों की तरह, यह फोन भी eSIM विकल्प के साथ डुअल सिम सेटअप को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी मिलता रहेगा. सैमसंग के इस फोन में भी Android 15 पहले से यूजर्स इंस्टॉल मिल सकता है, जो सैमसंग के One UI 7 स्किन को सपोर्ट करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स के मुताबिक फोन का माप 162.8 x 77.6 x 8.2 मिमी होगा तथा इसका वजन 218 ग्राम होगा.

Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक

Samsung Galaxy S25 के लिए ईवेंट डेट फाइनल हो चुकी है. यह ईवेंट इसी साल 22 जनवरी को होने जा रहा है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फोन को आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Flipkart से भी प्री बुक किया जा सकता है. सबसे पहले आपको Samsung के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है. वेबसाईट के होम पेज पर Unpacked Event के पोस्टर पर क्लिक करके बुकिंग पेज पर जाएं और लॉन्च से पहले ही आप इसे Pre-Reserve कर सकते हैं. Pre-Reserve के लिए 1999 रुपये का भुगतान करने पड़ेगा. वहीं, इसे Flipkart पर भी Pre-Reserve किया जा सकता है.

सबसे पहले आपको अपने फोन में Flipkart App को ओपन कर सर्च बार में Galaxy Unpacked VIP सर्च करना है. फिर फोन सीरीज के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट पर जाना है. यहां आपको एक VIP Pass मिलेगा. इसके लिए भी आपको 1,999 रुपये का खर्च करना होगा. दोनों ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके ईमेल पर इस पास को रीडिम करने की जानकारी मिल जाती है. पास को लॉन्च के बाद सेल तक संभाल कर सकते हैं. इसके बाद आप Samsung Galaxy S25 Series को Pre-book करने जाएंगे तो यह पहले से दिए गए पैसे फोन के टोटल अमाउन्ट में से अपने आप ही घट जाएगा. वहीं, अगर आप इस VIP Pass का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Flipkart अपने आप इसे कैंसिल करके Flipkart Gift Voucher के जरिए आपके 1,999 रुपये लौटा देगा. बता दें कि प्री-ऑर्डर में आपको एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, कस्टमाइजेबल रैम और स्टोरेज और मौजूदा डिवाइस के लिए ज्यादा ट्रेड-इन वैल्यू मिलती सकती है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन

Conclusion And Price Details

22 जनवरी को Galaxy Unpacked Event कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया जाएगा. लॉन्च इवेंट रात 11:30 शुरू होगा. साथ ही इवेंट को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग न्यूजरूम इंडिया और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही Samsung Galaxy S25 सीरीज में नेवी, आइसी ब्लू, मिंट के साथ ही सिल्वर कलर देखने को मिल सकते हैं. वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra में टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू जैसे प्रीमियम शेड्स देखने को मिल सकता हैं.

इससे अलावा सबसे जरूरी है फोन की कीमत. Samsung Galaxy S25 सीरीज के इन फोन की कीमत भारत और यूरोप के लिए अलग-अलग हो सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुई यूरोपीय कीमतें के हिसाब भारत में अनुमानित कीमत का अनुमान जताया गया है. लीक हुई रिटेल लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy S25 बेस 128 जीबी मॉडल के लिए 964 यूरो से शुरू होने वाला है, जो भारत में लगभग 85,000 रुपये के बराबर है. वहीं, 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 1,026 यूरो और 1,151 यूरो होने की उम्मीद है, जो भारत में 91,000 रुपये और 1,01,000 रुपये के बराबर हो सकती है.

Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत 256 जीबी वर्जन के लिए 1,235 यूरो होने वाले हैं, जो भारत में लगभग 1,09,000 रुपये होंगे. 512 जीबी वर्जन के लिए 1,359 यूरो यानी लगभग 1,20,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं इस सीरीज के सबसे प्रीमियम फोन यानी Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,557 यूरो यानी लगभग 1,38,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, टॉप-टियर 1 टीबी वाले मॉडल की कीमत 1,930 यूरो यानी लगभग 1,70,000 रुपये तक होगी.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00