Home Business 2025 में 6.6% की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था! UN बोला- निवेश से मिलेगी काफी मदद

2025 में 6.6% की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था! UN बोला- निवेश से मिलेगी काफी मदद

by Sachin Kumar
0 comment
India economy will grow rate of 6.6% 2025

India Economy Growth 2025 : भारत में बड़े पैमाने पर बुनियादी परियोजना, भौतिक, डिजिटल कनेक्टिविटी, स्वच्छता, जल आपूर्ति में सुधार समेत सामाजिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

India Economy Growth 2025 : संयुक्त राष्ट्र ने साल 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना जताई है. इस वृद्धि का मुख्य आधार मजबूत निजी खपत और निवेश का समर्थन होगा. ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2025’ शीर्षक वाली रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई. इस रिपोर्ट के अनुसार, सेवाओं और कुछ मैन्युफेक्चरिंग वस्तुओं से भारत की मजबूत निर्यात वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, भारत के मजूबत प्रदर्शन के साथ नेपाल, भूटान और श्रीलंका समेत दक्षिण एशिया के कई देश अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुधार की संभावना है.

2024 की तरह 2026 में होगी वृद्धि दर

वहीं, साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी और 2025 में 6.6 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही 2026 में भारतीय अर्थव्यवस्था का 6.8 वृद्धि दर पर लौटने की बात भी कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया देशों में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज 6.6 प्रतिशत से बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था पूंजीगत व्यय आने वाले वर्षों में विकास की गति और तेजी से बढ़ाने का काम करेगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सेवाओं और वस्तुओं(फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स) में मजबूत निर्यात वृद्धि भारत के लिए आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगी.

विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ा निवेश

भारत में सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, भौतिक, डिजिटल कनेक्टिविटी, स्वच्छता, जल आपूर्ति में सुधार समेत सामाजिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह साल 2025 में भी निवेश जारी रहेगा. भारत में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 2024 में अनुमानित 4.8 प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.3 प्रतिशत होने का अनुमान है जो केंद्रीय बैंक की तरफ से निर्धारित 2-6 प्रतिशत मध्यम अवधि के भीतर रहेगी. दूसरी तरफ चीन, भारत और मैक्सिको समेत कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने मजबूत निवेश में वृद्धि बनाए रखी है, जबकि अफ्रीकी देशों को उच्च ऋण सेवा बोझ की वजह से सार्वजनिक निवेश बहुत कम आ रहा है.

यह भी पढ़ें- सिर और गर्दन पर मिले गहरे जख्म, बक्से में भरे थे शव, सहम गया वो जिसने भी देखा मेरठ में मौत का मंजर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00