18 Feb 2024
एक बार फिर आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बात होगी। दरअसल, एमएसपी को कानूनी गारंटी देने के लिए और अन्य मांगों को लेकर आज बैठक होगी। ये बैठक ऐसे समय होनी है। जब हजारों किसान मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर डटे हुए हैं।
‘बैठक के बाद आ सकती है अच्छी खबर’
किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने उम्मीद जताई है कि रविवार की बैठक के बाद किसानों को अच्छी खबर मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अब गेंद सरकार के पाले में है। पूरा देश शक्तिशाली पीएम की तरफ देख रहा है, कि वो बड़ा फैसला लेंगे।
गुरूवार को बैठक रही बेनतीजा
किसान नेताओं और 3 केंद्रीय मंत्रियों के बीच गुरूवार रात करीब 8:45 बजे बैठक शुरू हुई। 5 घंटे तक चली बैठक में कोई सहमति नहीं बनी। इससे पहले 8 और 12 फरवरी को बैठक हुई थी जो बेनतीजा रही थी।
किसानों की मांगे
एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए “न्याय”, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।