Meerut Murder Case: SSP ने मामले में रंजिश के सामने आने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच को आपसी रंजिश, उधारी और अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द आगे बढ़ा रही है.
Meerut Murder Case: पती-पत्नि के साथ तीन तीन बच्चों को मौत से पूरा मेरठ दहल गया. इस हत्याकांड की क्रूरता ने सभी को सन्न कर दिया. पती-पत्नि के शव चादर में लिपटे थे और बच्चों के शव बेड बॉक्स में छिपा दिए गए थे. सभी शवों के सिर पर गहरी चोटें थीं और गर्दन पर कट के निशान थे. जिसने भी यह नजारा देखा उसके होश उड़ गए. गुरुवार रात को सामने आई इस हत्या के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
छोटी देवरानी नजराना पर भी लगाए आरोप
पुलिस के मुताबिक इस जघन्य हत्याकांड को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले सुहैल गार्डन मोहल्ले में स्थित उनके घर में ही अंजाम दिया गया. हत्या के बाद शवों को बोरियों में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया गया. सभी मृतकों की पहचान मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), पत्नी असमा (45) के अलावा उनकी बेटियों अफसा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है.
प्रकरण में मृतक महिला के परिजनों द्वारा परिवार के ही तीन व्यक्तियो के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लिया गया है । एक फरार है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ की बाइट ।… pic.twitter.com/kuijlk9xCe
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) January 10, 2025
जिले के SSP यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से परिवार के ही तीन व्यक्तियो के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है. इसमें दो को हिरासत में भी ले लिया गया है. आसमा के भाई शमीम ने आसमा की छोटी देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने भी आशंका जताई है कि हत्या करने वाला कोई परिचित ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 34,000 एकड़ जमीन राख, 150 बिलियन डॉलर का नुकसान, कैलिफोर्निया में तबाही का मंजर
पुरानी रंजिश और अवैध संबंधों का शक
SSP विपिन ताडा ने भी इस मामले में पुरानी रंजिश के सामने आने की बात कही है. पुलिस इस मामले की जांच को आपसी रंजिश, कुछ रुपए की उधारी और अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि छत के रास्ते घर में घुसने के बाद, उन्हें शव बरामद हुए थे. घर भी बाहर से बंद था. मौके पर फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी ने सबूत बरामद किए हैं.
SSP विपिन ताडा ने यह भी कहा कि परिवार हाल ही में इस इलाके में शिफ्ट हुआ था. ऐसे में सभी के बारे में पुलिस पुरानी जानकारी इकट्ठा कर रही है. मोइन कुछ समय से लापता था. पुलिस के मुताबिक मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस लाशों को देखा था. सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा था. कई बार दरवाजा खोलने की असफल कोशिशों के बाद पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुसे तो उनकी चीखें निकल गई.
यह भी पढ़ें: DSP सस्पेंड, तीन वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें तिरुपति मंदिर भगदड़ मामले में क्या हुई कार्रवाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram