Home Top News रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर होंगे विशेष आयोजन, देखें तीन दिन का पूरा कार्यक्रम

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर होंगे विशेष आयोजन, देखें तीन दिन का पूरा कार्यक्रम

by Divyansh Sharma
0 comment
Ayodhya, Ayodhya Ram Mandir, Ram Mandir Anniversary, Ram Mandir, Ramlala, Ram Mandir Program,

Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जा रही है.

Ayodhya Ram Mandir Anniversary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के साथ पूरा देश एक बार फिर से राममय होने वाला है. राममय होने का कारण है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ. वर्षगांठ के आयोजन 11 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. इसके अध्योध्या पूरी तरह से तैयार है.

दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जा रही है. ऐसे में 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक तीन दिन तक भव्य आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है. VIP दर्शन को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा.

रामलला पहनेंगे सोने-चांदी की पीताम्बरी

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के लिए आम लोगों के साथ-साथ लगभग 110 VIP लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. यूपी सरकार ने एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले दिन रामलला को पीताम्बरी यानी पीले रंग की पोशाक पहनाएगी जाएगी. दिल्ली में तैयार की जा रहे इस वस्त्र की बुनाई सोने और चांदी के धागों से की जा रही है.

विशेष पोशाक 10 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है. बता दें कि अयोध्या में समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे रामलला के अभिषेक से ही होगी. अभिषेक-पूजन के बाद दोपहर 12:20 बजे रामलला की महाआरती भी की जाएगी. इसके साथ ही कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल, स्वाति मिश्रा और मालिनी अवस्थी, स्वाति मिश्रा और काजल जैसे मशहूर कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या के सभी प्रमुख स्थलों को प्रकाश और फूलों से सजाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh के लिए रफ्तार भरेंगी भगवा रंग से रंगी बसें, मिलेंगी कई नई और आधुनिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी करेंगे आयोजन की शुरुआत

पहले दिन यानी 11 जनवरी से आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम के अभिषेक से करेंगे. दोपहर 2 बजे वह अंगद टीला में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 12 जनवरी को भजन संध्या के दौरान भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और बेटी कविता पौडवाल और ऊषा मंगेशकर प्रस्तुति देंगी. 13 जनवरी को कुमार विश्वास और मालनी अवस्थी भी कार्यक्रम तय हैं.

अयोध्या समेत देश के साधु-संतों की उपस्थिति में गीतामनीसी स्वामी ज्ञानानंद महराज का प्रवचन भी होगा. इसके अलावा शोभना नारायण, प्रख्यात कलाविद् यतीन्द्र मिश्र, कथा व्यास रमेश भाई ओझा, मयूरेश पई के बाद साहित्य नाहर सितार तथा संतोष नाहर वायलिन की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ महाराज की उपस्थिति में प्रवचन सत्र भी होने वाला है. साथ ही अंगद टीला स्थल पर 5 हजार लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है. मंदिर ट्रस्ट के मीडिया कार्यालय ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन

यज्ञ मंडप के कार्यक्रम

  • शुक्ल यजुर्वेद माध्यान्दिनी शाखा के 40 अध्यायों के 1975 मंत्रो से अग्नि देवता को आहुति. 11 वैदिक मन्त्रोच्चार. सुबह 8 से 11 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे.
  • राम मंत्र का जप यज्ञ. छह लाख मंत्र जप.
  • राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, आदित्य हृदय स्तोत्र, अथर्वशीर्ष आदि के पारायण.

दक्षिणी प्रार्थना मंडप

  • हर रोज दोपहर 3 से 5 बजे तक भगवान को राग सेवा प्रस्तुति

मंदिर प्रांगण

तीनों दिनों तक शाम में 6 से 9 बजे रात्रि तक रामलला के सामने बधाई गान.

यात्री सुविधा केंद्र

  • यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर 3 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ.

अंगद टीला

  • दोपहर 2 से 3:30 बजे तक राम कथा और दोपहर 3:30 से 5 बजे तक प्रभु श्रीराम के जीवन पर प्रवचन.
  • तीनों दिन शाम में 5:30 से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  • प्रतिष्ठा द्वादशी यानी 11 जनवरी को सुबह से प्रसाद वितरण.

यह भी पढ़ें: छोटी सी कलाकृति में पूरी रामकथा, Mahakumbh में 20 लाख चित्रों में देख सकेंगे प्रभु के जीवन के प्रसंग

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00