Home Religious टिकट काउंटर नहीं QR कोड वाली जैकेट से बुक होगी टिकट, महाकुंभ को लेकर रेलवे ने बनाया प्लान

टिकट काउंटर नहीं QR कोड वाली जैकेट से बुक होगी टिकट, महाकुंभ को लेकर रेलवे ने बनाया प्लान

by Live Times
0 comment
Digital Railway Ticket : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच डिजिटल भुगतान के जरिए से टिकट बुकिंग यात्रियों के समय का बचत करेगा.

Digital Railway Ticket : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच डिजिटल भुगतान के जरिए से टिकट बुकिंग यात्रियों के समय का बचत करेगा.

Digital Railway Ticket : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में ट्रेन यात्रियों की लंबी कतारों से बचने के लिए प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने रेलवे वाणिज्यिक कर्मचारियों को QR कोड जैकेट प्रदान की है, जो ‘डिजिटल रेल टिकट’ बनाने की सुविधा है. यात्री अब सीधे QR कोड स्कैन करके अपना टिकट बुक कर सकेंगे. डिजिटल भुगतान के जरिए से टिकट बुकिंग यात्रियों के समय का बचत करेगा.

कई सुविधाओं के किए इंतजाम

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पहले ही टोल फ्री नंबर, वेबसाइट और महाकुंभ मेला ऐप जारी कर ‘डिजिटल महाकुंभ’ को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किए हैं. ‘महाकुंभ-2025’ को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है.

ऐसे काम करेगा जैकेट पर लगा QR कोड

इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रयागराज रेल मंडल के सीनियर PRO अमित मालवीय ने कहा कि महाकुंभ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहनकर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इन जैकेट्स के पीछे QR कोड लगा होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने में बेहद मदद करेगा.

अधिकारी ने दिया बयान

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के CPRO अमित सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. लोगों को यूटीएस मोबाइल ऐप, डाउनलोड के बारे में जागरूक किया जा रहा है. यह ऐप और वे अपने टिकट प्राप्त कर सकते हैं. विभिन्न शिविरों में एटीवीएम (Automatic Ticket Vending Machine) स्थापित किए जा रहे हैं जहां तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए एक व्यक्ति मौजूद रहेगा। इन सभी के अलावा QR कोड जैकेट भी उपलब्ध हैं. यात्री इस QR कोड को स्कैन करके टिकट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा, हमारे पास अलग-अलग यात्री आश्रयों के लिए अलग-अलग रंग कोड हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh: महाकुंभ से जुड़े रहस्य सुनाएगा ‘कुंभवाणी’ रेडियो चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00