Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरू होने वाला है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन किया है.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज के सर्किट हाउस में आकाशवाणी रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन किया है.
उद्घाटन के दौरान क्या बोले योगी ?
उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुंभवाणी, आकाशवाणी और प्रसार भारती चैनल दूर-दराज के लोगों तक धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से महाकुंभ के रहस्य को प्रसारित करेंगे. इसके पहले एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित ‘Divine Uttar Pradesh: The Must Visit Sacred Journey’ सम्मेलन में सीएम योगी ने आर्थिक मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि इस आयोजन पर खर्च किए जाने के लिए कुल साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये का बजट मिला है. ये बजट राज्य और केंद्र की ओर से मुहैया कराया गया है. ऐसे में 45 दिनों के मेले के दौरान 2 से 3 लाख करोड़ रुपये के फाइनेंशियल लेनदेन की संभावना जताई जा रही है.
करोड़ों श्रद्धालुओं का होगा आगमन
इस बार होने वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. जबकि साल 2019 के कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बार मेला ग्राउंड का क्षेत्रफल 4,000 हेक्टेयर है, जो 2019 की तुलना में 20% ज्यादा है. इस क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसी तरह टेंट सिटी का आकार भी 2019 की तुलना में दोगुना है, इसमें कुल 1.6 लाख टेंट होंगे.
यह भी पढ़ें: 40 करोड़ श्रद्धालु, 2 लाख करोड़ का रेवेन्यू, आस्था के कुंभ में सबका भला; इकॉनमी को मिलेगा बूस्ट