UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
UP News: हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को ईमेल के जरिए बम से उड़ानें की धमकी मिली है. धमकी के बाद यूनिवर्सिटी की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. इस मामले पर अफसरों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने फौरन कार्रवाई की. 2 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले ईमेल के बाद पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया.
परिसर में बम निरोधक किए गए तैनात
यूनिवर्सिटी के अफसरों ने पुलिस को धमकी भरे ईमेक के बारे में बताया, जिसके बाद ईमेल के जांच के लिए बम निरोधक इकाई, डॉग स्क्वायड और साइबर टीमों की तैनाती की गई . उन्होंने बताया कि हमें यूनिवर्सिटी के अफसरों ने बम की धमकी वाले मेल के बारे में बताया है. बम निरोधक इकाई और डॉग स्क्वायड को तुरंत तैनात किया गया और परिसर में सभी अलग-अलग जगहों की पुलिस ने तलाशी ली. वहीं, साइबर टीमें ईमेल के स्रोत की भी जांच कर रही है.
अधिकारियों ने दिया बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि उन्हें ये धमकी ईमेल के जरिये मिली है. धमकी देने वाले ने 2लाख रुपये की मांग की है. ईमेल में कहा गया है कि अगर पैसे नहीं मिले तो विश्वविद्यालय कैंपस को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने एक UPI नंबर दिया है, जिस पर 2 लाख रुपये की डिमांड की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंपस परिसर के अंदर सर्च अभियान चलाया जिसक् बाद से कैंपस और उसके आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एक्शन में पुलिस
पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपस परिसर के अंदर सर्च अभियान चालाया . धमकी देने की वाले की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: BJP Meeting : BJP CEC की बैठक आज, दिल्ली चुनाव के लिए हो सकता है कई नामों का एलान