Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कंपकपाती ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और शीतलहर की संभावना जताई गई है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में हैं. सुबह कोहरा और दिनभर चलने वाली शीतलहर ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गाड़ियों की रफ्तार इतनी कम हो गई है कि लोग 20 की स्पीड से गाड़ी चला रहे हैं. वाहनचालकों को एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. देश की राजधानी में तो ठंड के साथ प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है.
बारिश का अलर्ट हुआ जारी
लगातार बदलते मौसम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही IMD ने शनिवार से बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार से ठंड और कोहरे में और इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ठंड परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड का यह आलम पूरे जनवरी रह सकता है.
तापमान में लगातार आ रही गिरावट
दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को ज्यादातर जगहों पर मध्यम कोहरा रहने की उम्मीद है. वहीं, कुछ जगहों पर घना कोहरा भी रह सकता है. न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है. 11 जनवरी को हल्की बारिश व तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. 12 जनवरी को भी बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी होगी. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. 13 से 15 जनवरी के बीच हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा और अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री और न्यूनतम 8 से 9 डिग्री तक रहेगा.
पंजाब से लेकर हरियाणा तक कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब में आज यानी शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. यहां पर कोहरे या शीतलहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, मौसम अपना मिजाज शनिवार को बदल सकता है. IMD ने 11 जनवरी के लिए गरज-चमक की संभावना जताई है. इसके अलावा 12 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हरियााणा की बात करें तो आज मौसम साफ रहेगा. सुबह के वक्त कोहरा परेशान नहीं करेगा.
पहाड़ी इलाकों में बरसती आफत
जम्मू-कश्मीर में आज शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. कुकरनाग, पहलगाम, श्रीनगर सहित कई पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड की बात करें तो आज और कल मौसम साफ रहेगा. हालांकि, 11 जनवरी को हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: खुशियां कम और चुनौतियां भर-भर के लाया नया साल, जनवरी की शुरुआत में ही दुनिया में घट गई बड़ी घटनाएं