17 February 2024
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी 17 फरवरी शनिवार को अपनी फैमिली के साथ संगम क्षेत्र में क्रिकेट बॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में पहुंच गए। यहां उनको देखकर फैक्ट्री के मालिक और कारीगर खुशी से चौंक गए। सचिन श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चरसू में बेटी सारा और पत्नी अंजली के साथ एक बैट बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचे और वहां कारीगरों से बातचीत की।
बैट फैक्ट्री
मोहम्मद शाहीन पार्रे जो एमजे स्पोर्ट्स के मालिक हैं उन्होंने,’पीटीआई भाषा’ से कहा- ‘हम बैट बनाने में बिजी थे, तभी हमारे दरवाजे के सामने एक कार आकर रुकी। इसमें से ‘लिटिल मास्टर’ सचिन और उनकी फैमिली बाहर निकली। ये देखकर बेहद खुशी हुई।’
क्यों फैक्ट्री पहुंचे सचिन?
शाहीन पार्रे ने आगे बताया, ‘लिटिल मास्टर’ सचिन ने कश्मीरी लकड़ी से बने बैट्स की क्वालिटी देखी। उन्होंने आगे कहा, तेंदुलकर ने कुछ बैट्स की क्वालिटी को चेक करने के लिए स्ट्रोक लगाएं जिनसे वो बेहद खुश थे।
लोकल बैट्स को सपोर्ट
सचिन ने बताया कि वो कश्मीरी लकड़ी और अंग्रेजी लकड़ी के बैट्स की कम्पेरिजन करने आए थे। पार्रे ने आगे कहा- हमने सचिन से रिक्वेस्ट की कि वो लोकल बैट्स को सपोर्ट करें और उन्होंने ऐसा करने का प्रोमिस भी किया। ‘लिटिल मास्टर’ सचिन ने वहां लगभग एक घंटा बिताया और अपने फैंस से बात की।