Milkipur By Election 2025: हॉट सीट बन चुके मिल्कीपुर सीट पर होने वाला चुनाव BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साख का सवाल बन गया है.
Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. हॉट सीट पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे. इसके साथ ही मिल्कीपुर सीट पर होने वाला चुनाव BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साख का सवाल बन गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए नेताओं की एक टोली को तैनात कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी जीत का दावा कर दिया है.
पिछले चुनाव में SP ने दर्ज की थी जीत
दरअसल, अयोध्या में पिछले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. राम मंदिर के अभिषेक समारोह के कुछ महीनों बाद BJP फैजाबाद की लोकसभा सीट हार गई. ऐसे में यह BJP के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका था. इस सीट पर पहले साल 2022 में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बना दिया.
उनकी जीत के बाद से यह सीट खाली हो गई. अब ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार का बदला लेने के लिए शीर्ष नेताओं को बुलाया है. इस अभियान की अगुवाई खुद योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. अयोध्या में BJP प्रवक्ता रजनीश सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर का यह उपचुनाव फैजाबाद लोकसभा की हार का बदला लेने की लड़ाई होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव का मैनेजमेंट कर रहे हैं. इसलिए हमारे हारने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: AAP को अखिलेश के बाद ममता ने दिया समर्थन, दिल्ली में अकेले पड़ी कांग्रेस; जानें सियासी समीकरण
योगी के छह मंत्रियों टीम ने संभाला मोर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में छह मंत्रियों को नियुक्त किया है. इसमें सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, JPS राठौर, दयाशंकर सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद ने आवारा पशुओं की समस्या को बड़ा मुद्दा बनाया था. यही मुद्दा फैजाबाद में BJP के हार का कारण बनी.
वहीं, दूसरी ओर अयोध्या में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने इस चुनाव के जीतने के लिए पूरे सरकारी तंत्र को लगा दिया है, लेकिन जनता हमारे साथ है. इसके अलावा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश के प्रमुख अजय राय ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को अपना समर्थन दोहराया. ऐसे में सियासी जानकारों का कहना है कि यह चुनाव स्थानीय राजनीति के साथ ही BJP के मुख्य एजेंडे के प्रतीक अयोध्या में मतदाता की भावना को भी दर्शाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘देश में I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म’, तेजस्वी यादव ने बढ़ा दी राहुल गांधी की टेंशन; जानें क्या है वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram