Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी की पार्टी TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में AAP को समर्थन देने का एलान कर दिया है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के बजाए AAP यानी आम आदमी पार्टी के समर्थन की घोषणा कर दी है. इससे पहले अखिलेश यादव ने भी AAP को समर्थन दे दिया है. ऐसे में दिल्ली के दंगल में कांग्रेस धीरे-धीरे अलग पड़ती जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी का जताया आभार
दरअसल, AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बुधवार को अपने पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में AAP को समर्थन देने का एलान कर दिया है. ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. ममता बनर्जी ने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है.
अरविंद केजरीवाल के पोस्ट पर TMC के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने X पर कहा कि हम आम आदमी पार्टी के साथ हैं. बता दें कि इससे पहले सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी AAP को समर्थन दिया है. एक दिन पहले ही अपने X पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा था कि अखिलेश यादव हमेशा हमारा समर्थन करते हैं और हमारे साथ रहते हैं. इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपके आभारी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘देश में I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म’, तेजस्वी यादव ने बढ़ा दी राहुल गांधी की टेंशन; जानें क्या है वजह
दिल्ली के विधानससभा चुनाव में कमजोर दिख रही कांग्रेस
RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी AAP-कांग्रेस की लड़ाई को सही ठहराया है. ऐसे में तमाम दलों के समर्थन के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस धीरे-धीरे अलग-थलग पड़ती जा रही है. बता दें कि इस चुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस, AAP और BJP के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. सियासी जानकार AAP और BJP के बीच सीधी लड़ाई देख रहे है. ऐसे में सबसे ज्यादा जुबानी जंग भी AAP और BJP के नेताओं के बीच ही देखी जा रही है.
लेकिन कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरा दमखम दिखा रही है. हालांकि, AAP के चुनावी वादों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी दो गारंटी रख सामने रख दी है. हालांकि, कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के दलों की ओर से AAP को समर्थन देने का मतलब साफ है कि वह दिल्ली में कांग्रेस की वापसी की उम्मीद कम देख रहे हैं. दरअसल, पिछले तीन चुनाव में AAP की जीत ने भी कांग्रेस की उम्मीदों को कमजोर किया है. साथ ही साल 2008 में कांग्रेस के पास 40.3 फीसदी वोट शेयर थे, जो साल 2020 में 4.3 फीसदी तक आ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जनता को कांग्रेस की एक और गारंटी, 25 लाख तक का मिलेगा बीमा, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram