Poonam Dhillon House Theft : बॉलीवुड एक्ट्रे्स पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास में चोरी का मामला सामने आया है. चोर उनके घर में पेंटिंग करने वाला ही निकला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Poonam Dhillon House Theft : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास में चोरी की खबर सामने आई है. एक्ट्रे्स के घर से नकदी और ज्वेलरी की चोरी हुई. इस मामले में उनके घर में काम कर रहे पेंटर ही चोर निकला है, जिसे के बाद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. काम करने के दौरान खुली अलमारी देखी और उससे नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली.
पुलिस ने बताया सच
इस मुद्दे पर बात करते हुए पुलिस ने कहा कि 37 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर से 1 लाख रुपये की हीरे की बाली, 35,000 रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी समीर अंसारी को 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच खार इलाके में पूनम ढिल्लन के फ्लैट को पेंट करने के लिए काम पर रखा गया था, इस दौरान उसने चोरी करने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
समीर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि उसने फ्लैट को पेंट करने वाली टीम का हिस्सा रहे अन्य लोगों को पार्टी देने के लिए 9,000 रुपये खर्च कर दिए, लेकिन पुलिस 25,000 रुपये नकद, 500 अमेरिकी डॉलर और हीरे की बाली बरामद करने में सफल रही.
कब चला चोरी का पता?
इस चोरी का पता तब चला जब पूनम ढिल्लों का बेटा अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटा. जब उन्होंने अलमारी की जांच की तो पाया कि कुछ सामान गायब है. इसकी पुष्टि के लिए अनमोल ने अपनी मां पूनम से संपर्क किया जिसके बाद से उनके मैनेजर संदेश चौधरी ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: Residence Security Upgrade : सलमान के आवास की बालकनी के बाहर बुलेट-प्रूफ ग्लास के साथ सुरक्षा अपग्रेड