17 February 2024
आज किसान आंदोलन का 5वां दिन है। पंजाब के हज़ारों किसान शंभू बॉर्डर पर अपनी मांग पूरी होने का इंतज़ार कर रहे हैं। आंदोलन की वजह से अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। अब इस वजह से पटियाला में होने वाले नेशनल ओलंपिक ट्रायल में रुकावट आ सकती है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इस मामले का हल निकालने के लिए हाल ही में दो बैठकें कीं। हालांकि, अभी तक थर्ड सिलेक्शन ट्रायल के लिए जगह और तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सुरक्षा की चिंता
एनआरएआई ने 22 जनवरी को एक बयान में कहा था कि- ’25 फरवरी से 2 मार्च तक पटियाला के ‘मोती बाग गन क्लब रेंज’ में होने वाले सिलेक्शन ट्रायल में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए टीमों के चुनाव पर विचार किया जाएगा’। वहीं, पीटीआई ने इस सिलेक्शन ट्रायल को लेकर कई शॉटगन निशानेबाजों से बात की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के बीच सड़क मार्ग से उनके लिये बंदूक लेकर जाना सुरक्षित नहीं होगा। इसके अलावा पंजाब सीमा बंद होने की वजह से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है।
बदली जा सकती है जगह?
एनआरएआई के जनरल सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से पूछा गया कि क्या हाल की परिस्थितियों को देखते हुए पटियाला में ट्रायल सिलेक्शन हो पाएगा? इसपर उन्होंने कहा- ‘ये कठिन सवाल है। लेकिन चुनावों को देखते हुए क्या हमारे पास कोई दूसरा विकल्प है, हमारे पास समय बहुत कम है।’ इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रायल को जयपुर के जगतपुरा रेंज या दिल्ली के करणी सिंह रेंज में ट्रांसफर किया जा सकता है? तब उन्होंने कहा- ‘दिल्ली में 6-15 मार्च तक आगामी पैरा निशानेबाजी वर्ल्ड कप की वजह से ये मुश्किल होगा।