Kangana Ranaut on Emergency: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए.
08 January, 2025
Kangana Ranaut on Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म काफी वक्त से रिलीज के लिए तरस रही है. हालांकि, अब कंगना की फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस वक्त कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने PTI वीडियो को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की और ये भी बताया कि उनकी ‘इमरजेंसी’ एक मजबूत संदेश भी देती है.
कंगना ने चुना कठिन रास्ता
एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि मैंने कठिन रास्ता चुना, यही वजह है कि ‘इमरजेंसी’ जैसी फ़िल्म बनाई. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं जो भी करना चाहती हूं, उसका एक उद्देश्य और अर्थ होना चाहिए. मेरे लिए एक और ग्लैमरस रोल करना ज्यादा आसान होता. लेकिन मैंने वो रास्ता चुना जिस पर कम लोग चलते हैं’.
प्रियंका गाधी के कही ये बात
कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा से अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए कहा था. कगंना ने कहा- ‘मैं संसद में श्रीमती प्रियंका गांधी से मिली. उन्होंने मेरे काम और बालों की तारीफ की. मैंने उनसे कहा- आप जानती हैं मैंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई है. आपको इसे देखना चाहिए. उन्होंने कहा- ठीक है’. एक्ट्रेस ने प्रियंका के बारे में आगे बात करते हुए कहा- ‘उन्हें जो कुछ भी मिला है अगर उसके लिए थोड़ी भी स्वीकृति है, तो फिल्म की तारीफ करेंगे.’
यह भी पढ़ेंः साउथ एक्टर Ajith Kumar की कार का हुआ दुबई में खतरनाक एक्सीडेंट, उड़े गाड़ी के परखच्चे
जब बदली कंगना की धारणा
कंगना रनौत ने इंटरव्यू में आगे कहा- ‘पहले मुझे लगता था कि शायद इंदिरा जी एक बहुत शक्तिशाली व्यक्ति थीं. फिर जब मैंने अपना शोध किया और उनके बारे में अध्ययन किया, तो समझ में आया कि चीजें बिल्कुल इसके विपरीत थीं. इससे मेरा विश्वास और मजबूत हो गया कि आप जितने कमजोर होंगे, उतना ही ज्यादा नियंत्रण चाहेंगे’.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. वहीं, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे. कंगना ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी ‘इमरजेंसी’ का हिस्सा हैं. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक लगाई गई 21 महीने की लंबी ‘इमरजेंसी’ पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ेंः Yash के जन्मदिन पर मिला फैन्स को तोहफा, 59 सेकेंड के टीजर में KGF स्टार ने Toxic कर दिया माहौल