JPC Meeting On ONOE: वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक में विपक्ष ने जमकर विरोध किया. विपक्ष ने एक बार फिर इस बिल की मंशा पर ही सवाल उठाया है.
JPC Meeting On ONOE: वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक में विपक्ष ने जमकर विरोध किया. विपक्ष ने एक बार फिर इस बिल की मंशा पर सवाल उठाया है. इस दौरान सभी सदस्यों को नीले रंग का ब्रीफकेस दिया गया है जिसमें 18 हजार पेज के दस्तावेज हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट और केंद्र सरकार की ओर से पेश इस बिल से संबंधित दस्तावेज दिए गए थे.
विपक्ष ने किया बिल का विरोध
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी JPC की पहली बैठक में जबरदस्त विरोध देखा गया. बुधवार को JPC की पहली बैठक में ही विपक्ष ने इसकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की प्रावधान का विरोध करना चाहिए. इस बिल को संविधान की मूल भावना और संविधान के खिलाफ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाया कि खर्चा कम करना जरूरी है या लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना जरूरी है? वहीं, समजवादी पार्टी ने भी बिल की संवैधानिक पर सवाल उठाया. SP नेता धर्मेंद्र यादव ने बिल का पुरजोर विरोध करते हुए सरकार पर क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उधर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और मुकुल वासनिक ने भी बिल का विरोध करते हुए इस बिल को संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर के खिलाफ बताया है.
प्रियंका गांधी ने भी बिल पर उठाएं सवाल
JPC की बैठक में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के औचित्य पर सवाल खड़ा किया. गौरतलब है बिल को लोकसभा में पेश करते वक्त भी जबरदस्त विरोध हुआ था. विपक्ष के दबाव में बिल को सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया था. इससे पहले बैठक में कानून मंत्रालय की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया गया. कानून मंत्रलाय ने बिल की आवश्यकता पर विस्तृत लेखा जोखा पेश किया था. JPC में लोकसभा के 27 तो वहीं राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हुए हैं. हालांकि, BJP के सांसद सीएम रमेश और एलजेपी की सांसद शांभवी चौधरी व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हो पाईं.
BJP सांसद ने की अध्यक्षता
39 सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता पूर्व कानून राज्यमंत्री और BJP सांसद पीपी चौधरी ने की. इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हुए हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर संजय झा, श्रीकांत शिंदे, संजय सिंह, और कल्याण बनर्जी समेत कई नेता शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘एक नेशन, एक इलेक्शन’ पर JPC की पहली बैठक आज, 39 सदस्यों वाली कमेटी में कई नेता शामिल